रोहित शर्मा और बीसीसीआई (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: न तो विदाई मैच, न कोई औपचारिक ऐलान, बस एक सोशल मीडिया पोस्ट, और खत्म एक सुनहरा अध्याय। ये पहली बार नहीं हुआ, लेकिन अब जब खुद टीम इंडिया के कप्तानों को बिना सम्मान के अलविदा कहना पड़ रहा है, तो सवाल उठते हैं कि क्या भारतीय क्रिकेट में क्या अब कप्तानों के लिए भी जगह नहीं बची है?
दरअसल, रोहित शर्मा ने 7 मई को अचानक से अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। उनके इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया, क्योंकि रोहित शर्मा भारत के सफल कप्तानों में से एक हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कई उपलब्धियां हासिल की। लेकिन, उनके रिटायरमेंट के बाद से यह सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या भारतीय क्रिकेट में अब खिलाड़ियों को विदाई नहीं मिलेगी? क्या बीसीसीआई अपने ही दिग्गजों के साथ नाइंसाफी कर रहा है?
इन तीखे सवालों का जवाब शायद ही किसी के पास होगा, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी खिलाड़ी या कप्तान ने केवल एक पोस्ट शेयर कर संन्यास का ऐलान किया है। रोहित शर्मा से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने भी केवल पोस्ट ही शेयर किया था। लेकिन, उनके अलावा भी कई कप्तानों को विदाई टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला, जिसमें गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण जैसे खिलाड़ियों के नाम है।
बीसीसीआई ने पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर को एक शानदार विदाई टेस्ट दी थी। सौरव गांगुली को भी विदाई मैच खेलने का मौका मिला था। लेकिन, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण, एमएस धोनी जैसे कप्तानों को ये मौका क्यों नहीं मिला है? अब तो इस लिस्ट में दो आईसीसी ट्रॉफी विजेता रोहित शर्मा का भी नाम जुड़ गया है।
रोहित शर्मा के साथ तो खास बात ये है कि उन्होंने अपना आखिरी मैच में खुद को कप्तान रहते हुए ही ड्रॉप कर लिया था। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा खराब फॉर्म से गुजर रहे थे, इसी वजह से उन्होंने सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेला था और अपनी जगह जसप्रीत बुमराह को कप्तानी के लिए मैदान पर भेज दिया था।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो ये भी दावा किया गया है कि बीसीसीआई आगामी इंग्लैंड के खिलाफ जाने वाली टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं करने वाला था। वह जसप्रीत बुमराह को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाकर इस दौरे पर भेजना चाहता था। इसी वजह से रोहित ने संन्यास का ऐलान कर दिया।
MS धोनी से जुड़ा है रोहित शर्मा के रिटायरमेंट का कनेक्शन! एक ही समय पर दोनों ने तोड़ा फैंस का दिल
भले ही रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद कोई भी खिलाड़ी बीसीसीआई के कार्यशैली पर सवाल नहीं खड़े कर रहा हो, लेकिन इससे से समझा जा सकता है कई बड़े खिलाड़ी बीसीसीआई के इस हरकत से खुश नहीं है।
रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2013 में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। हिटमैन ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए उस मैच में शानदार शतक लगाकर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। रोहित ने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 18 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में 88 छक्के लगाए हैं। हिटमैन वीरेंद्र सहवाग (91 छक्के) के बाद इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।