रोहित शर्मा (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: रोहित शर्मा ने हाल में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है। उससे पहले रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, उस समय यह फैसला भी काफी चौंकाने वाला था। क्योंकि रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।टी20 से संन्यास लेने के बाद रोहित ने इस बारे में खुल कर बात की और कहा कि मैंने संन्यास लेने का मन पहले ही बना चुका था।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 29 जून 2024 को बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। जिसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी। रोहित ने कहा कि यह अच्छा हुआ कि हम लोग जीत गए। अगर नहीं भी जीतते को मैं संन्यास का ऐलान कर ही देता।
रोहित शर्मा ने यूट्यूब पर विमल कुमार के बात करते हुए कहा कि जब मैंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा की, तो मेरा इरादा स्पष्ट था। अगर हम वर्ल्ड कप नहीं जीतते, तो मैं वैसे ही संन्यास ले लेता, क्योंकि मैंने अपनी तरफ से बहुत कोशिश कर ली थी। मुझे लगा कि अब आगे बढ़ने का समय आ गया है और दूसरों को भी मौके मिलने चाहिए। लेकिन जब आप जीत जाते हैं, तो एक अलग ही एहसास होता है। लगता है कि आपमें अभी भी काफी कुछ बाकी है। आप अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, टीम को नतीजे मिल रहे हैं। तो फिर क्यों न जारी रखा जाए?
जो स्थान आपने हासिल किया है, वह यूं ही नहीं मिला। इसके पीछे सालों की मेहनत और संघर्ष है। मुझे पता है कि इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने क्या-क्या किया है, कैसी-कैसी परिस्थितियों से गुजरा हूं। इसलिए ये सब बातें सोचकर मन में सवाल आता है, अगर आप अच्छा खेल रहे हैं, टीम के लिए योगदान दे रहे हैं, तो फिर संन्यास क्यों लें?”
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हो, या आपकी बल्लेबाजी में कुछ गड़बड़ चल रही है तो ठीक है। फिर खुद से कहना पड़ता है कि अब बस बहुत हुआ। मैंने उस टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की, टीम को अच्छे नतीजे मिले और वो खुशी का समय था। फिर क्यों? लेकिन अंदर से एक फीलिंग आई कि अभी यहां पर ही संन्यास लेने का अच्छा और उचित मौका है।
BCCI ने विराट कोहली के संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, कहा- उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को….
रोहित शर्मा, जो ICC ट्रॉफी जीतने वाले केवल तीन भारतीय कप्तानों में से एक हैं। उन्होंने अपने T20I करियर का समापन 159 मैचों में 4231 रनों के साथ किया। मुंबई के इस अनुभवी क्रिकेटर ने न सिर्फ सबसे ज्यादा T20I मैच खेले हैं, बल्कि इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है।