आकाश दीप (फोटो-सोशल मीडिया)
Akash Deep Ruled Out Of Duleep Trophy 2025: बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान हुई इंजरी के कारण वो इस टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे। यह टूर्नामेंट 28 अगस्त से 11 सितंबर तक बेंगलुरु में खेला जाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज आकाशदीप, जो बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलते है। वो अब दलीप ट्रॉफी में ईस्ट जोन की टीम से बाहर हो गए हैं। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान हुई इंजरी के कारण वो बाहर हो गए हैं।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांच मैचों के दौरान आकाशदीप को तीन मैच खेलने का मौका मिला। जिसमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए। इंग्लैंड दौरे के बाद दलीप ट्रॉफी के टीम का ऐलान किया गया। जिसमें आकाशदीप को ईस्ट जोन की टीम में शामिल किया गया है। अब उनकी जगह असम के तेज़ गेंदबाज़ मुख्तार हुसैन को शामिल किया जाएगा। मुख्तार ने अब तक 40 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और 61 पारियों में बल्ले से 580 रन बनाने के अलावा 132 बल्लेबाजों को आउट किया है।
आकाश की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी ईस्ट जोन टीम के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार उनका साथ देंगे। इस टीम का कप्तान ईशान किशन को बनाया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि आकाश दीप क्यों नहीं खेल रहे, इसका सही कारण अभी पता नहीं चला है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये उनकी फिटनेस से जुड़ी परेशानी हो सकती है, जो इंग्लैंड के खिलाफ मुश्किल टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद हुई है।
ईशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, दानिश दास, श्रीदम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मुकेश कुमार, मुख्तार हुसैन, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय: आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह स्टैंडबाय खिलाड़ी हैं।
आकाश दीप ने 23 फरवरी 2024 को रांची में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया और पहली पारी में तीन विकेट लिए। उन्होंने अब तक कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं और 28 विकेट लिए है। उनके 28 विकेटों में से 10 विकेट अकेले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में आए, जो 2 से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला गया था।
यह भी पढ़ें: आकाशदीप ने इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय कोच की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- मुझपर मुझसे से भी ज्यादा…
भारत-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में आकाश दीप ने 20 ओवर गेंदबाजी की और 88 रन देकर 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में उन्होंने 21.1 ओवर में 99 रन देकर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट किया। बर्मिंघम टेस्ट में आकाश दीप द्वारा 41.1 ओवर में 187 रन देकर 10 विकेट लेना इंग्लैंड में खेले गए किसी भी टेस्ट मैच में किसी भी भारतीय गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।