ऋषभ पंत (सौजन्य- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: टीम इंडिया के कई स्टार प्लेयर्स इन दिनों दलीप ट्रॉफी का हिस्सा हैं। इस घरेलू सीरीज में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी खेल रहे हैं। पंत अपनी मस्ती भरी हरकतों के लिए काफी मशहूर हैं। वह ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड काफी मस्ती करते हैं। उनकी हरकतों से दूसरे खिलाड़ी भी हंसने लगते हैं। कुछ ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर अब लोग कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ऋषभ पंत विपक्षी खेमे की योजना की गुप्त जानकारी लेने के लिए चुपके से उनकी टीम मीटिंग में पहुंच गए। जहां उन्होंने टीम ए के कप्तान शुभमन गिल की योजना सुनी और फिर हंसते हुए वहां से चले गए, मानो उन्हें जो जनना था वो जान चुके हैं।
India B player Rishabh Pant joined India A huddle in the morning to understand the opponent’s plan. 🤣👏 pic.twitter.com/QZHkIpRdFL — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 8, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शुभमन गिल टीम के साथ बात कर रहे थे, तब वहां पप ऋफष पंत भी मौजूद थे। उसके बाद जब इंडिया ए की प्लानिंग खत्म हुई तब पंत वहां से निकलकर जाने लगे तब आवेश खान ने उन्हें देख लिया और दोनों एक दूसरे को देखकर हंसने लगे।
इस वीडियो को देखकर अब फैंस भी अब चुटकी लेने लगे हैं। फैंस अब इस वीडियो पर अजीबोगरीब कमेंट करने लगे हैं। एक यूजर का कहना है कि पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा ही करेंगे। वहीं दूसरे यूजर का कहना है कि ऋषभ पंत सच्चे एंटरटेनर हैं।
Hope he will do the same with Australia in BGT 🤣 — 𝑪𝒓𝒊𝒄 𝑺𝒕𝒂𝒕𝒔 (@cricchart) September 8, 2024
Just Rishabh Pant think 😂 he’s a true entertainer 😂❤️ — Jellyfish (@sea_jellyy) September 8, 2024
इस मुकाबले में शुभमन गिल की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसी वजह से कुछ फैंस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ऋषभ पंत ने इंडिया ए की योजना सुन ली इसी वजह से इंडिया बी जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें- 2024 में इन टीमों के साथ दो-दो हाथ करेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा है शेड्यूल
जानकारी के लिए बता दें कि भारत ए की टीम 275 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 198 रन पर सिमट गई जिसमें भारत बी के लिए बायें हाथ के तेज गेंदबाज दयाल ने 50 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि मुकेश कुमार (50 रन देकर दो विकेट) और नवदीप सैनी (41 रन देकर दो विकेट) ने उनका अच्छा साथ निभाया। राहुल भारत ए के लिए 51 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। दिन के पहले सत्र में भारत बी दूसरी पारी में 184 रन पर सिमट गई जिससे उसकी कुल बढ़त 274 रन की हो गई। इसी के साथ भारत ए को भारत बी से 76 रन से हार का सामना करना पड़ा।