शुभमन गिल और ऋषभ पंत (फोटो- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आगामी 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में टीम इंडिया ने करीब 18 साल के बाद के इंतजार को खत्म करने के लिए इंग्लैंड की धरती पर पहले ही कदम रख लिया है। ऐसे में प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगते हुए दिखाई दे रहा है। दरअसल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है।
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज व उपकप्तान ऋषभ पंत को ये चोट हाथ में लगी है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि चोट कितनी गंभीर है, फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट के अनुसार पंत की चोट लगने के बाद उनके हाथ में पट्टी बांध गई फिर वो अभ्यास सत्र से दूर हो गए।
भारतीय टीम के कैंप से पहले ही दिन पंत के चोटिल होने के बाद परेशान करने वाली खबर आई। रेवस्पोर्टज की रिपोर्ट की माने तो, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को ये चोट बल्लेबाजी करने के दौरान लगी। इस दौरान गेंद उनके बाएं हाथ के कोहली वाले भाग के पास जाकर लगी। जिसके बाद पंत दर्द व परेशानी में दिखाई दिए। फिर वो नेट्स से खुद अलग हो गए।
जिसके बाद भारतीय टीम की मेडिकल टीम आई, जिसने पंत की इस चोट को गंभीरता के साथ देखा। मेडिकल टीम के द्वारा दर्ज से जूझ रहे ऋषभ पंत को राहत दिलाई गई। उन्होंने पंत के चोट वाली जगह पर आईस पैक लगाया। अब आने वाले दिनों में पता चल पाएगा कि पंत के चोट क्या वाकई गंभीर है या नहीं।
‘थप्पड़ खाना डिजर्व…’ श्रेयस अय्यर के लिए शशांक सिंह ने दिया हैरान करने वाला बयान
चोट के बाद पंत नेट्स से तो अगल हो गए, लेकिन वो टीम के साथ मैदान पर ही बने रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोट से पहले जब पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तब वो अच्छी लय में नहीं देखें गए। इस दौरान वो दो या तीन पर आउट भी हुए। इसके अलावा वो गेंदबाज को अच्छी शॉट लगाने में भी सक्षम नहीं दिखे।