रिंकू सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
Rinku Singh in UP T20 League: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा। एशिया कप के स्क्वॉड में विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को शामिल किया गया है। इससे पहले रिंकू सिंह यूपी टी20 लीग खेलने में व्यस्त हैं। इस दौरान वो मेरठ मैवरिक्स के लिए कप्तानी कर रहे हैं। इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान उनकी टीम ने टूर्नामेंट का 27वां मुकाबला काशी रुद्रास की टीम के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में रिंकू सिंह की टीम ने विरोधी टीम को 7 विकेट से हराया। मेरठ मैवरिक्स के लिए इस जीत के हीरो उसके कप्तान रिंकू सिंह ही रहे। रिंकू ने इस मुकाबले में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए कुल 78 रन बनाए। आइए मुकाबले के बारे में विस्तार से बात कर लेते हैं।
मेरठ की टीम को काशी रुद्रास की तरफ से जीत के लिए 136 रनों का टारगेट मिला था। विरोधी टीम के द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। पहले ही ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा। इस दौरान स्वास्तिक चिकारा बिना खाता खोले पवेलियन चले गए। इसके अगले ही ओवर में टीम को दूसरा बड़ा झटका लग गया। इस दौरान आकाश दुबे 4 रन बनाकर आउट हुए। फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋतुराज शर्मा भी कुछ खाश न कर सके। वो 19 गेंदों का सामना करते हुए महज 15 रन बनाकर गेंदबाज का शिकार बने।
टीम की खराब शुरुआत के बाद कप्तान रिंकू सिंह ने मेरठ मैवकिक्स के लिए दमदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने 48 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी में 6 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस दौरान रिंकू सिंह का स्ट्राइक रेट 162 का रहा। मेरठ की बल्लेबाजी के दौरान माधव कौशिक ने रिंकू सिंह का अच्छा साथ दिया। रिंकू और माधान के बीच टीम के लिए 112 रन की अहम साझेदारी हुई। माधव रिंकू के साथ 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
ये भी पढ़ें: कॉलिन मुनरो ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो ‘यूनिवर्स बॉस’ से नहीं हो पाया वो कर गया किवी बल्लेबाज
यदि रिंकू सिंह की इस पारी को टीम इंडिया के हवाले से एशिया कप 2025 से जोड़कर देखें तो ये सूर्यकुमार एंड कंपनी के लिए सकारात्मक खबर है। रिंकू सिंह आईपीएल 2025 में प्लॉप साबित हुए थे। इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में शामिल किया। अब देखना होगा कि रिंकू सिंह यदि एशिया कप में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं, तो वहां पर इस प्रदर्शन को जारी रख पाते हैं या नहीं।