पाकिस्तान बनाम यूएई (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20 की ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने पहले अफगानिस्तान को शिकस्त दी। इसके बाद उसने यूएई को दूसरे मुकाबले में 31 रनों से शिकस्त दी। हालांकि ये मुकाबले पाकिस्तान ने जीत लिया, लेकिन इस मुकाबले के बाद उसकी पोल खुल गई। उसकी ये पोल गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर है। यूएई के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान के तीन गेंदबाजों को खूब मार पड़ी। खासकर यूएई के बल्लेबोजों ने हसन अली की जमकर बखिया उधेड़ी।
हसन अली को पाकिस्तान का सीनियर गेंदबाज माना जाता है। वो बीते कुछ सालों से पाकिस्तान की टीम में लगातार खेल रहे हैं। उनके पास बढ़िया पेस और अच्छी लाइन लेंथ है। इसके बावजूद यूएई के बल्लेबाजों ने उनपर खूब रन बनाए। इसके अलावा भी पाकिस्तान के कुछ अन्य गेंदबाजों ने इस मुकाबले में जमकर लुटाए।
इस वक्त हसन अली पाकिस्तान के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। एशिया कप 2025 में भी उनका टीम की प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय ही मान जा रहा है। ऐसे में इस टूर्नामेंट से ठीक पहले पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने जमकर रन लुटाए हैं। हसन अली ने यूएई के खिलाफ टी20 मुकाबले में 4 ओवर कराए। इस दौरान 11.80 की महंगी इकोनॉमी के साथ 43 रन लुटाए। भले ही उन्हें तीन विकेट मिले हो, लेकिन यूएई जैसी टीम के खिलाफ रन गति को रोकने में कामयाब नहीं हो पाए।
🤣 A real comedy of errors in Pakistan’s final overs! Tailender Salman Mirza was given out, recalled, then a mix-up saw Faheem Ashraf sent back as he hadn’t crossed… and on the very last ball, Mirza got run out again! Pure chaos but entertaining to watch 😅#PAKvsUAE pic.twitter.com/k2CUfCsYnv
— Sitarah Anjum Official (@SitarahAnjum) August 30, 2025
हसन अली के अलावा पाकिस्तान दो अन्य गेंदबाज सलमान मिर्जा और सूफियान मुकीम ने भी खूब रन खर्च किए। बाएं हाथ के गेंदबाज सलमान मिर्जा ने भी 4 ओवर में 43 रन लुटाए। वहीं, सूफियान मुकीम ने 4 ओवर में 44 रन लुटा दिए। पाकिस्तानी टीम के लिए उसके गेंदबाजों का इतना रन लुटाना उसके लिए चिंता का सबब बन गया है।
ये भी पढें: पहले टी20 में बांग्लादेश ने नीदरलैंड को 8 विकेट से हराया, तस्किन अहमद ने झटके 4 विकेट
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। वहीं, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। 10 सितंबर को उसका मुकाबला यूएई के खिलाफ होगा। इसके बाद 14 सितंबर को भारतीय टीम अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के सामने होगी। ये एशिया कप 2025 का बड़ा मुकाबला होगा। इस वक्त टीम इंडिया एशिया कप 2025 की फेवरेट टीम है।