स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच को भारतीय टीम ने 295 रनों से जीता। जो रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर विचार करते हुए कहा कि रोहित शर्मा की टीम विदेशी विकेटों और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बेहतर प्रदर्शन करती है।
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद शानदार वापसी की और पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, जबकि पहली पारी में वे सिर्फ 150 रन पर आउट हो गए थे। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अपनी करारी हार से निराश होगा। उन्होंने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की भी उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
उन्होंने कहा, “ऑस्ट्रेलिया किस अंतर से हारा? लगभग 300 रन से। इसलिए वो बहुत निराश होंगे। जब भारत ने टॉस जीता, तो पहले दिन सभी ने मुझसे बल्लेबाजी करने के बारे में पूछा, और मैंने कहा आपको वहां पहले बल्लेबाजी करनी होगी। वहां चार टेस्ट मैच खेले गए हैं, और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी चार बार जीत हासिल की है। आप आंकड़ों के खिलाफ नहीं जाना चाहते।”
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम जल्दी ही ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम केवल 150 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। भारतीय टीम को उस समय गेंदबाजी करने का मौका जब विकेट गेंदबाजों के शानदार था। उन परिस्थितियों में बुमराह, सिराज और हर्षित राणा ने कमाल की गेंदबाजी की। वो सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें श्रेय देना होगा।
पोंटिंग ने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी भारत पहला टेस्ट जीतने में सफल रहेगा। पोंटिंग ने कहा कि भारतीय टीम अब घर के अपेक्षा विदेशों में ज्यादा अच्छा क्रिकेट खेलती है। मुझे लगता है कि वे अब विदेशी विकेटों और परिस्थितियों को अपने घर से बेहतर तरीके से संभालते हैं और पिछले सप्ताह पर्थ में यह बात साबित हो गई है।