
आर अश्विन (सोर्स- सोशल मीडिया)
Why R Ashwin Retired: भारतीय क्रिकेट टीम साल भर के अंदर अपने घरेलू मैदान पर दो टेस्ट सीरीज गंवा चुकी है। साउथ अफ्रीका के हाथों टीम इंडिया को मिली ‘क्लीन स्वीप’ वाली बुरी हार के बीच आर अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर उस बात का खुलासा किया है जो हर एक क्रिकेट फैन जानना चाहता था।
पूर्व भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आखिरकार अपने रिटायरमेंट के पीछे की असली वजह बताई है। तो चलिए जानते हैं कि ऐसा क्या था जिसने उन्हें तोड़ दिया और रिटायर होने पर मजबूर कर दिया?
गुवाहाटी टेस्ट हारने और साउथ अफ्रीका से टीम इंडिया को मिली 2-0 से शर्मनाक हार के बाद अश्विन ने बताया कि उन्होंने 2012 में खुद से वादा किया था कि अगर भारतीय टीम अपने घर में कोई सीरीज़ हारती है तो वह रिटायर हो जाएंगे। उन्होंने लगभग यह वादा निभाया भी है।
अपने YouTube चैनल ऐश की बात पर आर अश्विन ने कहा, “2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ हारने के बाद, मैंने खुद से वादा किया था कि अगर हम कभी कोई और होम सीरीज़ हारे तो मैं रिटायर हो जाऊंगा। न्यूजrलैंड सीरीज हार ही वह वजह है जिसकी वजह से मैं आज घर पर बैठा हूं; इसने मुझे तोड़ दिया।”
हालांकि, आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दौरान ऑफिशियली रिटायरमेंट ले लिया था। वह सीरीज़ के बीच में ही घर लौट आए थे। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। अश्विन ने बाद में IPL से भी रिटायरमेंट का ऐलान किया।
टीम इंडिया पिछले साल एक दशक से ज्यादा समय के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 3-0 से टेस्ट सीरीज हार गई थी। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि यह पहली बार था जब भारतीय टीम अपने घर में तीन या उससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई थी। इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि पिछली तीन सीरीज में से दो में भारतीय टीम को अपने घर में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: 2 साल पहले लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, अब स्टार खिलाड़ी ने थामा इस टीम का हाथ
एक सीरीज में उन्होंने वेस्टइंडीज को हराया तो टीम इंडिया को दो बड़ी टीमों से हार का सामना करना पड़ा है। कभी वे स्पिन के सामने बैटिंग नहीं कर पाए तो कभी अच्छी पिचों पर रन नहीं बना पाए और कभी गेंदबाजी यूनिट ने साथ नहीं दिया। हालांकि, अच्छी खबर यह थी कि भारत ने इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कर ली, जिसमें दोनों टीमों ने 2-2 मैच जीते।






