
फोटो सोर्स (RCB)
Royal Challengers Bangalore: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का चौथा सीजन साल 2026 में खेला जाएगा, जिसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस सीजन से पहले मेगा प्लेयर ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। उससे पहले 5 नवंबर को सभी पांच फ्रेंचाइजियों ने अपने-अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इसी क्रम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) महिला टीम ने भी अपने चार अहम खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इनमें कप्तान स्मृति मंधाना, एलिस पेरी, ऋचा घोष और श्रेयंका पाटिल शामिल हैं। इन चारों खिलाड़ियों ने बीते सीजन में टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी और अब फ्रेंचाइजी उन्हें अगले सीजन में भी अपने साथ बनाए रखना चाहती है।
आरसीबी फ्रेंचाइजी ने आगामी सीजन के लिए अपने नए हेड कोच के नाम की घोषणा भी कर दी है। टीम ने यह जिम्मेदारी मालोलन रंगराजन को सौंपी है, जो पिछले छह सालों से आरसीबी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा रहे हैं। मालोलन अब ल्यूक विलियम्स की जगह लेंगे, जिन्होंने अपनी अन्य कोचिंग जिम्मेदारियों के चलते पद छोड़ने का फैसला किया था।
मालोलन रंगराजन ने अब तक आरसीबी महिला टीम में स्काउटिंग प्रमुख के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके अलावा, उन्होंने WPL 2025 सीजन में टीम के सहायक कोच के रूप में भी काम किया था। रंगराजन का क्रिकेट करियर भी उल्लेखनीय रहा है, उन्होंने 47 फर्स्ट क्लास मैचों में 136 विकेट चटकाए हैं और 1379 रन भी बनाए हैं। अपने करियर के दौरान उन्होंने तमिलनाडु, उत्तराखंड और साउथ जोन की टीमों का प्रतिनिधित्व किया। उनके अनुभव और रणनीतिक समझ से आरसीबी महिला टीम को आगामी सीजन में मजबूती मिलने की उम्मीद है।
WPL 2025 में आरसीबी महिला टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा था, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने अपने कोचिंग स्टाफ में बदलाव का निर्णय लिया। इसी दिशा में टीम ने इंग्लैंड की पूर्व विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज आन्या श्रुबसोल को अपने कोचिंग पैनल में शामिल किया है।
श्रुबसोल के जुड़ने से टीम के गेंदबाजों को उनके अंतरराष्ट्रीय अनुभव का बड़ा लाभ मिलेगा। वह खासतौर पर नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर रही हैं, और उनकी मौजूदगी युवा गेंदबाजों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। आरसीबी फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि श्रुबसोल और मालोलन रंगराजन की जोड़ी मिलकर टीम को उसका पहला WPL खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी।
ये भी पढ़ें: ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के पास इतिहास रचने का ‘गोल्डन चांस’
आरसीबी महिला टीम ने WPL 2026 के लिए अपनी रणनीति का स्पष्ट रोडमैप तैयार कर लिया है—मुख्य खिलाड़ियों को रिटेन करना, अनुभवी कोचिंग स्टाफ जोड़ना और टीम को नए सिरे से मजबूत बनाना। अब सभी की निगाहें मेगा ऑक्शन और नए सीजन के प्रदर्शन पर टिकी हैं।






