एम. चिन्नास्वामी में नहीं रुक रही बारिश (फोटो- @IPL)
बेंगलुरु: आईपीएल 2025 की 17 मई से दोबारा शुरुआत की गई। इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश थी कि इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में खुद को मजबूत किया जाए। लेकिन बारिश के चलते टॉस में देरी हुई है। एक वक्त लग रहा था कि बारिश रुक जाएगी, लेकिन 9 बजे के आसपास फिर से बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी में झमाझम बारिश देखी गई। अब ऐसे में फैंस के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि यदि मैच रद्द हुआ तो किसे नुकसान होगा?
इस वक्त एम. चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश लगातार हो रही है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि यदि मैच रद्द होता है तो किसे फायदा होगा। यदि मैच रद्द होता है इसका पूरा फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलते हुए दिखाई देगा। इस वक्त आरसीबी प्वाइंट्स टेबल दूसरे स्थान पर है। ऐसे में उसके कुल 17 प्वाइंट्स हो जाएंगे।
ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ जाएगी। इस वक्त गुजरात टाइटंस के कुल 16 प्वाइंट्स हैं। वहीं, पंजाब किंग्स के 15, तो मुंबई इंडियंस के 14 प्वाइंट्स हैं। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के खाते में कुल 13 अंक हैं।
🚨 Update 🚨 The toss has been delayed due to rain. Stay tuned for further updates.#TATAIPL | #RCBvKKR pic.twitter.com/AQzBqFNV6M — IndianPremierLeague (@IPL) May 17, 2025
कोलकाता नाइट राइडर्स इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में पांचवे स्थान पर है। यदि आरसीबी के खिलाफ उनका ये मुकाबला रद्द होता है, तो ऐसे में केकेआर को सिर्फ 1 अंक मिलेगा। जिसका सीधा-सीधा नुकसान अजिंक्य रहाणे की कोलकाता होता हुआ दिखाई देगा। वहीं, केकेआर की प्लेऑफ की संभावनाएं ना के बराबर हो जाएंगी।
कोलकाता ने अपने 12 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की है। वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में मैच रद्द होने के बाद केकेआर को 12 अंक हो जाएंगे। जिसके बाद यदि अजिंक्य रहाणे की टीम यदि बाद के मुकाबले जीत भी गई तो उसके अधिकतम 14 अंक हो जाएंगे। इतने अंक केकेआर को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा पाएंगे।
इस मुकाबले का कट ऑफ टाइम रात के 10:56 बजे तक है। जिसका सीधा-सीधा मतलब हुआ कि यदि इस वक्त तक मैच शुरु नहीं होता है, तो फिर मैच रद्द होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। यदि इससे पहले बारिश रुक जाती है तो संभावना है कि 5-5 ओवर का मैच किया जाए।