आरसीबी पहुंची कोर्ट (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल के 18वें सीजन को देखकर ये समझा रहा है कि 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग को एक नया विजेता मिल सकता है। जिस तरह से दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना खेल दिखा रही है, उसे देखकर लग रहा है कि इन टीमों के बीच ट्रॉफी को लेकर टक्कर देखने मिल सकती है। हालांकि, आईपीएल के बीच विराट कोहली की टीम RCB ने कोर्ट का दरवाजा खटकाया है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अब अपना अगला मैच 18 अप्रैल को खेलना है। यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला जाना है। लेकिन, आगामी मैच से पहले आरसीबी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जो अब तेजी से चर्चा का विषय बन गया है। मामला बेहद चौंकाने वाला है, जिसे जानकर आरसीबी के फैंस भी नाराज हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
दरअसल, यह मामला आरसीबी और उबर के बीच विवाद है, जो एक विवादित विज्ञापन की वजह से पैदा हुआ है। इस विज्ञापन में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड नजर आ रहे हैं। जिसमें Royally Challenged Bengaluru कहा गया है। इस मजाक की कीमत अब उबर इंडिया को चुकानी पड़ रही है, क्योंकि आरसीबी ने विज्ञापन को लेकर हाईकोर्ट में अपील की है।
Breaking:
Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets ) takes Uber @Uber_India to Delhi High Court over disparaging its trademark in an ad featuring Australian Cricketer Travis Head. RCB has contended that calling it “Royally Challenged Bengaluru” is disparaging. RCB has contended… pic.twitter.com/i4ELebCWH8 — Bar and Bench (@barandbench) April 17, 2025
आरसीबी फ्रेंचाइजी का कहना है कि इस विज्ञापन में आरसीबी के नारे Ee Saala Cup Namde का भी मजाक उड़ाया गया है। जिसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु फ्रेंचाइजी ने मजाक उड़ाने के मामले में केस दर्ज कराया और कहा कि विज्ञापन में इस्तेमाल की गई शब्दावली की वजह से उनकी ब्रांड इमेज खराब हुई है।
आरसीबी ने कहा है कि ऐसा करके उनके ट्रेडमार्क पर सीधा हमला किया गया है, जो मजाक उड़ाने के मकसद से किया गया होगा। आरसीबी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अब सबकी नजरें उबर इंडिया के विज्ञापन पर टिकी हैं। आरसीबी की दलीलें दमदार हैं और अगर कोर्ट इससे सहमत होता है तो इसमें कोई शक नहीं है कि उबर इंडिया को न सिर्फ विज्ञापन हटाना होगा बल्कि माफी भी मांगनी होगी।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल आईपीएल में आरसीबी का शानदार प्रदर्शन जारी है। विराट कोहली भी अपना बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। अब तक टीम ने 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 4 में जीत मिली है, जबकि दो में हार और हैरानी वाली बात ये है कि ये दोनों हार टीम को उसके ही घर पर मिली है। टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।