स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराया। यह आरसीबी की बेंगलुरु में पहली जीत है। इस जीत में आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 4 विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया। आरसीबी को घर में मिली पहली जीत पर कप्तान रजत पाटीदार ने इस जीत का श्रेय गेंदबाजों का दिया।
राजस्थान रॉयल्स ने 206 रनों के लक्ष्य करते हुए 194 रन ही बना सकी। इस मुकाबले में आरसीबी के तेज जोश हेजलवुड ने 33 रन देकर 4 विकेट लिए। मैच के बाद पाटीदार ने कहा कि यह जीत हमारे लिए बहुत जरूरी थी। पिच वैसी नहीं थी जिसकी उम्मीद की थी। पर जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है। उन्होंने 10वें ओवर के बाद जिस तरह से गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ थी। उन्होंने जो जज्बा दिखाया, वो शानदार था।
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने शुरू में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हमें लग रहा था कि मामला करीबी होगा लेकिन हम विकेट की कोशिश में थे। जब तक विकेट नहीं मिलता, तब तक रन रोकना मुश्किल होता है। मैं हमेशा अपनी सहज भावना पर भरोसा करता हूं, लेकिन हमारे पास बेहतरीन लीडर्स का एक ग्रुप है, जिनके विचार और सुझाव हमें काफ़ी मदद करते हैं। गेंदबाजों ने विकेट दिलाकर वापसी कराई और मुकाबले को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जोश हेजलवुड ने 19वें ओवर के बारे में कहा कि मैं बस अपनी ताकतों पर टिके रहना चाहता था। मुझे पता था कि हार्ड लेंथ खेलना मुश्किल होता है, इसलिए मैं उसे यॉर्कर और गति में बदलाव के साथ मिलाकर डाल रहा था। एक टी20 गेंदबाज़ के रूप में मुझे लगता है कि इसमें कई लोगों और टीमों का योगदान है। सबसे पहले तो यह मौका मिला कि मैं टी20 फ़ॉर्मेट में खेल सकूं। सिडनी सिक्सर्स, सीएसके, आरसीबी इन टीमों के साथ मुझे अलग-अलग अनुभव और जानकारियां मिलीं।