यश दयाल और विराट कोहली (सौजन्यः सोशल मीडिया)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी शानदार फिटनेस की वजह से काफी फेमस है। आज के युवा उनकी तरह बनना चाहते हैं और उनसे काफी कुछ सिखते भी हैं। वह युवा खिलाड़ियों को मोटिवेट करने का एक मौका नहीं छोड़ते। ऐसे में अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज यश दयाल ने भी विराट को लेकर की खास बात कही है।
आईपीएल 2024 में यश दयाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़े थे। जहां उन्होंने शानदार परफॉर्म किया। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने लोगों को काफी इंप्रेस किया। यश दयाल कहते हैं कि RCB में जब उनकी एंट्री हुई तब विराट कोहली ने उनका बहुत साथ दिया। उन्होंने हमेशा यश दयाल को स्पोर्ट किया और उन्हें लोग जैसा समझते हैं वैसे वो नहीं हैं।
Yash Dayal said, “Virat Kohli told me, ‘I will back you whole season and you’ll not feel like you’ve come to a new place’. And he backed me completely. Virat talks to the youngsters in such a healthy way and he is nothing like what people talk about on TV”. (Sports Tak). pic.twitter.com/c7g9AiQ2KS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 20, 2024
मीडिया से बात करते हुए यश दयाल ने विराट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा- “विराट कोहली ने मुझसे कहा कि वह पूरे सीजन में मेरा साथ देंगे और मुझे ऐसा नहीं लगेगा कि मैं किसी नई जगह पर आए हुं। उन्होंने मेरा पूरा साथ दिया। विराट युवाओं से बहुत ही अच्छे तरीके से बात करते हैं और वह बिल्कुल भी ऐसे नहीं हैं जिनके बारे में लोग टीवी पर बात करते हैं।”
जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही खत्म हुए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली का फॉर्म कुछ खास देखने नहीं मिला था। हालांकि वह भारत के अहम खिलाड़ी हैं, जो टीम इंडिया के लिए काफी जरूरी भी हैं। जल्द ही वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- बॉलर्स के लिए डेंजरस बन गए डेरियस विस्सर, एक ओवर में 39 रन जड़ के ध्वस्त कर दिए रिकॉर्ड
गौरतलब है कि विराट कोहली टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही विराट ने कह दिया था कि वह अब वनडे और टेस्ट पर फोकस करेंगे। ऐसे में उनका शानदार फॉर्म काफी जरुरी है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में वह टीम के अहम खिलाड़ी होंगे।