श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में इस बार पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाना है। ये फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मौजूदा सीजन में आरसीबी ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स ने भी दमदार अपने दमदार खेल से सबको प्रभावित किया है। लेकिन पहले क्वालीफायर मुकाबले में उनको आरसीबी से करारी हार झेलनी पड़ी।
इसके बाद दूसरे क्वालीफायर में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर शानदार वापसी की। जिसके बाद सीधे तौर पर पंजाब के किंग्स ने फाइनल का टिकट काटा। इस मैच में जिस तरह से अय्यर एंड कंपनी ने हार्दिक की सेना को शिकस्त दी, उससे आरसीबी के खेमे में खलबली मची होगी। आइए अब आपको आरसीबी और पीबीकेएस के बीच आईपीएल इतिहास के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
आरसीबी और पंजाब किंग्स आईपीएल इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ कुल 36 बार खेली हैं। इस दौरान 18 बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुकाबले को अपने नाम की है। वहीं, इतने ही 18 मुकाबलों में पंजाब किंग्स ने बाजी मारी है। यानी हेड टू हेड में दोनों टीमें बराबरी पर हैं। ऐसे में आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
आईपीएल 2025 में आरसीबी और पीबीकेएस कुल तीन बार आमने-सामने आई हैं। इस दौरान पहले मैच में पंजाब किंग्स ने बेंगलुरु को 5 विकेट से शिकस्त दी। वहीं, इसके बाद के दोनों मुकाबलों में आरसीबी ने अय्यर की टीम को करारी शिकस्त दी। एक मैच में बेंगलुरु ने 7 रन, दूसरे में कुल 8 विकेट से मुकाबला जीता।
IPL 2025 फाइनल से पहले विराट कोहली को लगा बड़ा झटका, बेंगलुरु में दर्ज हुई FIR
आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्ग के बीच खेला गया। इस दौरान पूरे मैच में आरसीबी हावी दिखा। इस मैच में बेंगलुरु के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों को रन के लिए खूब तरसाया। जिसके बाद 14.1 ओवर में पंजाब किंग्स की टीम 101 रन पर ऑलआउट हो गई। फिर बेंगलुरु ने इस स्कोर को 10 ओवर में चेज कर लिया था। इस दौरान फिल सॉल्ट ने 27 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।