विराट कोहली और वन8 कम्यून पब (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। आरसीबी अब अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी से बस एक कदम दूर है। 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला होना है। लेकिन इससे पहले आरसीबी के खिलाड़ी विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, बेंगलुरु में विराट कोहली के पब, वन8 कम्यून (One8 Commune) को एक बार फिर से कानूनी कार्यवाही का सामना करना पड़ा है। इस दौरान पब के खिलाफ तंबाकू उत्पाद अधिनियम (COTPA) 2003 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि यह पब एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के करीब कस्तूरबा रोड पर स्थित है।
बेंगलुरु पुलिस ने विराट कोहली के वन8 कम्यूज पब पर एफआईआर दर्ज की। पुलिस को शिकायत मिली कि उनके पब में धूम्रपान क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। जिसके बाद बीते 1 जून को कब्बन पार्क स्थित पुलिस स्टेशन ने पब प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज की। जांच के दौरान पब को धूम्रपान क्षेत्र को लेकर जरूरी नियमों का पालन नहीं करने का दोषी पाया गया।
बता दें कि ये COTPA अधिनियम के प्रावधानों का उल्लंघन है। इस अधिनियम के तहत सार्वजनिक जगहों पर धूम्रपान के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। इनका पालन न करने वाले वाले को कानूनी रूप से अपराधी माना जाता है। इससे पहले भी विराट कोहली के पब पर कानूनी कार्यवाही हो चुकी है।
खिताबी मुकाबले में विराट कोहली के लिए सरदर्द बनेगा पंजाब किंग्स का ये गेंदबाज?
इससे पहले पिछले साल जुलाई 2024 में बेंगलुरु पुलिस ने इसी पब पर कार्यवाही की थी। उस वक्त पब पर आरोप लगा था कि ये रात के 1 बजे तक खुला था। ये शहर के नियमों के खिलाफ था। वहीं, 2024 के दिसंबर महीने में ग्रेटर बेंगलुरु महानगर पालिका ने अग्नि सरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए पब पर नोटिस जारी किया था। गौरतलब है कि विराट कोहली का वन8 कम्यून पब काफी लोकप्रिय है। इसकी शाखाएं दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में हैं।