Rahul Dravid Son Samit Dravid Contract With Mysore Warriors Team Will Play Ksca T20 League
जूनियर द्रविड़ को मिला पहला कॉन्ट्रैक्ट, टी20 में इस टीम से दिखाएंगे हरफनमौला हुनर
राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ कर्नाटक में होने वाली क्रिकेट लीग महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 के मैसूर वॉरियर्स की तरफ से खेलेंगे। केएससीए टी20 की नीलामी में मैसूर वॉरियर्स ने उन पर बोली लगाई है और अपनी टीम में जगह दी है।
राहुल द्रविड़ और समित द्रविड़ (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ भारत के काफी शानदार क्रिकेट रहे हैं। लेकिन अब उनके बड़े बेटे भी क्रिकेट में तहलका मचाने को तैयार हैं। समित द्रविड़ पहले से ही क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए लगातार अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें एक बड़ा मौका मिला है। वह महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 में खेलते दिखाई देने वाले हैं।
समित द्रविड़ कर्नाटक में होने वाली क्रिकेट लीग महाराजा ट्रॉफी KSCA T20 के मैसूर वॉरियर्स की तरफ से खेलेंगे। अपकमिंग महाराजा ट्रॉफी केएससीए टी20 की नीलामी में मैसूर वॉरियर्स ने उन पर बोली लगाई है और अपनी टीम में जगह दी है। ऐसे में समित भी पूरी कोशिश करेंगे कि वह शानदार प्रदर्शन करके अपना हुनर दिखाएं।
मैसूर वॉरियर्स ने मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज और तेज गेंदबाज समित द्रविड़ को 50 हजार रुपए में खरीदा है। मैसूर वॉरियर्स के एक अधिकारी ने कहा- “समित का हमारी टीम में होना अच्छी बात है क्योंकि उन्होंने केएससीए के लिए कई बार बहुत अच्छा खेला है।”
कर्नाटक अंडर-19 टीम का समित द्रविड़ रह चुके हैं। इस टीम ने इस सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी और उन्होंने इस साल की शुरुआत में लंकाशायर के खिलाफ केएससीए इलेवन के लिए भी खेला था। मैसूर वॉरियर्स के कप्तान करुण नायर हैं। इस टीम में ही भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी हैं, जिन्हें एक लाख रुपए में खरीदा गया है।