
रोहित शर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs SA 2nd ODI Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। रांची में पहला वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास ऊंचा था और रायपुर में भी भारतीय बल्लेबाजों ने तेज शुरुआत की। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिससे भारत का लगातार टॉस हारने का सिलसिला 20 मैचों तक पहुंच गया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने आक्रामक अंदाज में पारी की शुरुआत की। दोनों ने सिर्फ 4 ओवर में ही 28 रन जड़ दिए। रोहित को शुरूआती ओवरों में ज्यादा गेंदें खेलने को नहीं मिलीं, लेकिन जैसे ही मौका मिला, उन्होंने अपने अंदाज में चौकों की बरसात कर दी।
रोहित शर्मा ने पहले चार ओवर में केवल तीन गेंद खेलकर 2 रन बनाए थे। इसके बाद नंद्रे बर्गर के ओवर में उन्होंने लगातार तीन चौके जड़ते हुए बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया। रोहित ने इन चौकों की मदद से भारत की सरजमीं पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए।
इस मैच से पहले रोहित को यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 9 रन की जरूरत थी। अब वे घरेलू मैदानों पर 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और राहुल द्रविड़ यह उपलब्धि हासिल कर चुके थे।
नंद्रे बर्गर को लगाया तीसरा चौका रोहित के लिए खास रहा, क्योंकि इस एक शॉट के साथ उन्होंने भारतीय सरजमीं पर राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। अब रोहित घर पर इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं।
ये भी पढ़ें: कप्तानी बदली, पर किस्मत नहीं! वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के बाद से जारी है टीम इंडिया का ये अनचाहा सिलसिला
तीन चौके जड़ने के बाद रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। उनकी टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन बेहतरीन दिख रहा था। हालांकि, नेंद्रे बर्गर के ओवर की 5वीं गेंद पर वे कैच दे बैठे और मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट उस समय गिरा जब वे सेट होते दिख रहे थे, लेकिन छोटी पारी में ही उन्होंने इतिहास बनाकर मैच में खास जगह बना ली।






