रचिन रवींद्र और महेंद्र सिंह धोनी (फोटो- सोशल मीडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए सीजन का आखिरी मैच 25 मई को होगा। इस दिन सीएसके की भिड़ंत शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम गुजरात टाइटंस से होगी। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। आईपीएल 2025 में अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई की नजर जीत पर रहने वाली है। इस मैच में चेन्नई की टीम अपनी टीम में एक अहम बदलाव कर सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मौजूदा साल बेहद निराशाजनक रहा है। इस साल चेन्नई ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में फैंस को निराश किया। दूसरी तरफ फिल्डिंग में भी इस साल धोनी की टीम संघर्ष करते हुए दिखाई दी। यही कारण है कि इस वक्त सीएसके पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है।
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। खबर है कि रचिन को उन्हीं के देश के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे की जगह टीम में जगह मिल सकती है। दूसरी तरफ कॉनवे को आखिरी मैच में टीम आराम दे सकती है। बता दें कि इस साल रचिव रवींद्र के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं रहा है।
रचिन रवींद्र ने आईपीएल 2025 में कुल कुल 8 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से महज 27.29 की औसत के साथ कुल 191 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 128 का रहा है। आईपीएल 2025 में रचिन रवींद्र का ये प्रदर्शन उनकी काबिलियत के हिसाब से सही नहीं है।
इस साल युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकृषित किया है। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के 17 वर्षीय सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे का नाम भी शामिल है। उन्होंने मौजूदा सत्र में अपनी तूफानी बल्लेबाजी सबको हैरान किया है। सीएसके के आखिरी मुकाबले में उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 20 गेंदों में 43 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। अब गुजरात के खिलाफ भी इस युवा खिलाड़ी में सबकी नजर रहने वाली है।
RCB की हार से गदगद हैं पंजाब किंग्स के कप्तान, श्रेयस अय्यर IPL में करेंगे ये कारनामा?
आयुष म्हात्रे, रचिन रवींद्र, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, डेवाल्ड ब्रेविस, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, खलील अहमद।