SRH से RCB की हार के बाद पंजाब किंग्स को हुआ बड़ा फायदा
आईपीएल 2025 में बीते शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में एसआरएच ने आरसीबी को 42 रनों के अंतर से करारी शिकस्त दी। इस हार के साथ ही आरसीबी के लिए टॉप 2 में पहुंचने की उम्मीदों पर भी झटका लगा। इस मुकाबले के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी बड़ा फायदान हुआ है।
पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रनों के अंतर से हराया। गौरतलब है कि हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है। लेकिन उसकी इस जीत ने आरसीबी का खेल बिगाड़ दिया। एसआरएच से हार के बाद बेंगलुरु टॉप-2 से बाहर हो गई।
बेंगलुरु की इस हार का फायदा पंजाब किंग्स को मिला। पहले पंजाब किंग्स पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर थी। लेकिन अब वो दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है। आरसीबी की इस हार से यकीनन पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर खुश होंगे। इसके बाद यदि पंजाब किंग्स अपना अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से जीत जाती है, तो वो टॉप पर पहुंच जाएगी।
मौजूदा वक्त में गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। अब श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स के पास टॉप-2 में बने रहने का अच्छा मौका है। यदि अय्यर की टीम अपने दोनों मुकाबलों को जीतने में कामयाब होती है, तो उसके 21 अंक हो जाएंगे। इस हिसाब से वो पहले पायदान पर भी बनी रहेगी। इसके बाद पंजाब किंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने को दो मौके मिलेंगे।
SRH से हार के बाद RCB पर एक्शन, BCCI ने पाटीदार समेत पूरी टीम को लपेटा
अपने बचे हुए मुकाबलों में पंजाब किंग्स को 24 मई के दिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला खेलना है। दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से पहली ही बाहर हो चुकी है। इसके 2 दिन बाद श्रेयस अय्यर की टीम का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होने वाला है। मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में इस वक्त चौथे स्थान पर है।