प्रो कबड्डी लीग (फोटो- प्रो कबड्डी लीग )
स्पोर्ट्स डेस्क: प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 अपने अंतिम चरण पर पहुंच चुका है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स की टीम टॉप पर रही और सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। वहीं दबंग दिल्ली की टीम भी अंत में लगातार 5 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं यूपी योद्धाज ने प्लेऑफ में क्वालीफाई किया और उसका सामना जयपुर पिंक पैंथर्स से हुआ।
आज खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी योद्धाज की टीम ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 28 अंकों से करारी शिकस्त दी। यूपी योद्धाज ने एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और फुल टाइम तक 46 अंक अर्जित किए। वहीं इस मैच में जयपुर पूरी तरह से फिसड्डी साबित हुआ। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम फुल टाइम तक 18 अंक ही प्राप्त कर सकी और 28 पॉइंट्स से मुकाबले को हार गई।
यूपी योद्धाज ने इस मुकाबले में पूरी टीम की तरह खेला। भवानी राजपूत ने इस मैच में सुपर-10 के सहारे 12 अंक प्राप्त किए। वहीं हितेश ने 6, गगन ने 5, सुमित ने 5 और महेंदर सिंह ने 4 पॉइंट्स प्राप्त किए। वहीं जयपुर पिंक पैंथर्स के लिए रेजा मीरबाघेरी ने 5, अभिजीत मलिक ने 3 और अर्जुन देशवाल ने 2 अंक ही हासिल कर सके। इस हार के साथ जयपुर का सफर समाप्त हो गया। अब वो प्रो कबड्डी लीग से बाहर हो गए।
खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आज के दिन दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला भी खेला जा रहा है। पहले हाफ तक पटना पाइरेट्स बढ़त बनाई हुई है। पटना की टीम ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। पटना पाइरेट्स के लिए एक बार फिर देवांक और आयान की जोड़ी कमाल करते दिख रही है।
यूपी योद्धाज की टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए 28 अंकों से जीत हासिल की। वहीं अब यूपी का सामना इस सीजन की सबसे सफल टीम हरियाणा स्टीलर्स से होगी। सेमीफाइनल का मुकाबला 27 दिसंबर को रात 8 बजे से खेला जाएगा।