खदान पट्टों और क्रशरों पर अवैध खनिज चोरी, मालेगांव में माफिया के खेल पर शिकंजा कसने की तैयारी
Malegaon News: मालेगांव तहसील में बड़े पैमाने पर अवैध गौण खनिज चोरी, खड़ी क्रशर, खदान पट्टे, ईंट भट्टे, रेत और मुरुम की चोरी तेजी से चल रही है। इस कारण शासन को मिलने वाला करोड़ों रुपयों का राजस्व सीधे माफिया की जेब में जा रहा है, ऐसा आरोप सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मोरे ने लगाया है। इस संदर्भ में मोरे ने अपर जिलाधिकारी कार्यालय, मालेगांव को ज्ञापन देकर जांच की मांग की है। 12 सितंबर 2025 को कॅम्प पुलिस थाने में गौण खनिज चोरी के मामले में अपराध दर्ज हुआ था।
उस समय अपर तहसीलदार के मोबाइल पर चंदनपुरी के एक राजनीतिक व्यक्ति ने फोन कर पकड़े गए वाहन को अपना बताते हुए शासकीय काम में अड़चन डाली थी। संबंधित वाहन क्रमांक MH14-LX-6591 पर अब तक अपराध क्यों दर्ज नहीं हुआ, यह सवाल मोरे ने उठाया है। मोरे ने आगे कहा कि तहसील में खड़ी क्रशर, खदान पट्टे, रेत, मिट्टी, मुरुम और ईंट भट्टों के माध्यम से बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन जारी है, जिससे किसानों के खेतों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इन सभी मामलों की जांच तहसील से बाहर की समिति से कराई जाए और जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ऐसी मांग की गई है।
“यदि दिवाली तक जांच कर दोषियों पर अपराध दर्ज नहीं हुआ, तो मैं अपर जिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में अवैध गौण खनिज के सबूतों वाले बैनर लगाकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करूंगा और दिवाली वहीं मनाऊंगा,” ऐसी चेतावनी प्रदीप मोरे ने दी है।
यह भी पढ़ें- अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र पडताल समिति का नियमबाह्य कामकाज, हलबी समाज आंदोलन की तैयारी
मालेगांव तहसील में अवैध गौण खनिज चोरी के संदर्भ में मोरे द्वारा दिए गए निवेदन पर अपर जिलाधिकारी देवदत्त केकाण ने संज्ञान लेते हुए जिला खनिकर्म अधिकारी, नाशिक को तत्काल कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। निवेदन की मूल प्रति भी जिला खनिकर्म अधिकारी कार्यालय को भेजी गई है।