ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान ने एशेज की शुरुआत से बाहर होने की संभावना को “बहुत दुखद” बताया, लेकिन उन्होंने खेलने की उम्मीद जताई और सकारात्मक बने रहे। द एज ने कमिंस के हवाले से कमिंस ने कहा कि हम इसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे और कुछ फ़ैसले भी लेंगे, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि हम रिहैबिलिटेशन सही तरीके से करेंगे और इस सीरीज में कुछ मुकाबले खेलने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें: वनडे के बाद टेस्ट सीरीज पर भारतीय टीम ने जमाया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को दी करारी शिकस्त
यह बात अभी कहना मुश्किल है क्योंकि सीरीज में अभी समय है, लेकिन हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पर्थ टेस्ट के लिए मैं फिट रहूं। यह एक बड़ी एशेज सीरीज है। इससे बड़ा कुछ नहीं होता, इसलिए खेलने के लिए थोड़ा आक्रामक होने और कुछ जोखिम लेने को भी तैयार हूं। पिछले कुछ सालों में मेरी गेंदबाज़ी अच्छी रही है और मुझे अच्छी तरह मैनेज भी किया गया है, तभी मैं इतने टेस्ट खेल पाया। मैंने हाल के वर्षों में काफी गेंदबाज़ी की है, ऐसे में कुछ न कुछ तो होना ही था। उम्मीद है कि अब सब कुछ ठीक हो जाएगा और ज्यादा क्रिकेट मिस नहीं करना पड़ेगा।