
पैट कमिंस (फोटो-सोशल मीडिया)
Pat Cummins News: ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 दिन के खेल में एशेज 2025-26 सीरीज अपने नाम कर ली है। एडिलेड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर एशेज ट्रॉफी बरकरार रखी। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा पूरे मुकाबले में साफ दिखाई दिया।
एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो कप्तान पैट कमिंस रहे। पीठ की चोट से उबरने के बाद यह कमिंस का पांच महीने से ज्यादा समय बाद पहला टेस्ट मैच था। इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और मैच में कुल 6 विकेट झटककर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को दबाव में रखा। कप्तान के तौर पर भी कमिंस ने आक्रामक रणनीति अपनाई, जिसका टीम को पूरा फायदा मिला।
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कमिंस ने टीम के प्रदर्शन की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि यह अहसास शानदार है और ड्रेसिंग रूम में जबरदस्त उत्साह है। कमिंस ने गेंदबाजों द्वारा लगातार दबाव बनाए रखने, शानदार फील्डिंग और विकेट के पीछे एलेक्स कैरी के योगदान की खास तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में धैर्य, निरंतर मेहनत और मजबूत अटैक ही सफलता की असली कुंजी है।
अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले में पैट कमिंस का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। जीत के बाद कमिंस ने संकेत दिए कि वह बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर बैठ सकते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल वह अच्छा महसूस कर रहे हैं, लेकिन बाकी सीरीज को लेकर फैसला अगले कुछ दिनों में लिया जाएगा। कमिंस ने साफ किया कि मेलबर्न टेस्ट खेलना उनके लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है और सिडनी टेस्ट को लेकर बाद में चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर, जानें भारत की स्थिति
कमिंस ने बताया कि जब तक सीरीज का फैसला नहीं हुआ था, तब तक जोखिम उठाने और खेलने का फैसला किया गया था। उन्होंने कहा कि टीम ने यह जानते हुए आक्रामक तैयारी की थी कि यह एशेज सीरीज है और इसे जीतना बेहद जरूरी है। अब जब सीरीज हाथ में आ चुकी है, तो जोखिम का दोबारा आकलन किया जाएगा और खिलाड़ियों की फिटनेस को प्राथमिकता दी जाएगी।






