
स्मृति मंधाना के साथ पलक मुच्छल (फोटो-सोशल मीडिया)
Palak Muchhal breaks silence on brother wedding: भारतीय महिला टीम की स्टार खिलाड़ी और उपकप्तान स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी। लेकिन स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के कारण शादी को अनिश्चितकाल तक टाल दिया गया है।
स्मृति के पिता फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और अच्छी बात यह है कि उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के बाद स्मृति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सगाई और शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए हैं। स्मृति के साथ भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों ने भी फोटो-वीडियों को डिलीट कर दी है। जिसके बाद तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी है।
लगातार अफवाहों के उठता देख पलाश की बहन और प्रसिद्ध सिंगर पलक मुच्छल ने इस मामले में चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए एक मैसेज शेयर करते हुए सभी को परिवार की निजी भावनाओं का सम्मान करने की अपील की है। उन्होंने लिखा, “स्मृति के पिता की स्वास्थ्य समस्या के कारण शादी स्थगित कर दी गई है। इस संवेदनशील समय में कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें।”

स्मृति मंधाना के मैनेजर तुहीन मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह उनके पिता को हृदय संबंधी परेशानी हुई थी, जिसके चलते तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्मृति ने अपने पिता के ठीक होने तक शादी को टालने का निर्णय लिया है। मिश्रा ने बताया, “सुबह नाश्ता करते समय उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी। शुरुआत में हमने सोचा कि जल्द सुधार हो जाएगा, लेकिन जब स्थिति नहीं सुधरी तो एंबुलेंस बुलानी पड़ी। अब वे अस्पताल में ऑब्जर्वेशन में हैं।”
यह भी पढ़ें: स्मृति ने खत्म किया पलाश मुच्छल के साथ रिश्ता! मंधाना ने डिलीट की प्री वेडिंग की फोटो-वीडियोज
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, पलाश और पलक की मां के बताया कि स्मृति के पिता के पलाश के बेहद करीब है। पलाश को जब स्मृति के पिता की तबीयत खराब होने के बारे में पता चली तो उनहोंने साफ तौर पर कहा कि वह उनके पूरी तरह स्वस्थ होने तक शादी नहीं करेंगे।
स्मृति और पलाश की शादी महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। मेहंदी और हल्दी की रस्मों में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेताओं सहित कई सितारे शामिल हुए थे। लेकिन शादी के दिन ही श्रीनिवास मंधाना की तबीयत बिगड़ने के चलते यह बहुप्रतीक्षित शादी फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है।






