उस्मान तारिक (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर से उसकी गलतियों की वजह से चर्चा में आ गया है। इस बार एक गेंदबाज के चलते पाकिस्तान की पूरी दुनिया में थू-थू हो रही है। पाकिस्तान ने बड़े शौक के साथ आईपीएल के साथ अपनी लीग PSL को शुरु किया। इसके पीछे का कारण दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के साथ पीएसएल का कंपीटिशन कराना था। सभी को पता है कि पाकिस्तान की ये लीग आईपीएल के आस-पास भी नहीं ठहरती है। फिलहाल अब पीएसएल में एक गेंदबाज की एक गलती से पीएसएल चर्चा में आ चुका है।
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के मुकाबल में क्वेटा के स्पिन गेंदबाज मुसीबत में घिर गए हैं। उनकी इस मुसिबत के पीछे उनका बॉलिंग एक्शन है। लाइव मैच के दौरान अंपायर ने उनके एक्शन को संदिग्ध करार दे दिया। अब खबर है कि इस खिलाड़ी पर पूर्ण रूप से बैन लग सकता है। दरअसल, रावलपिंडी कि पिच पर क्वेटा ग्लैडिएटर्स और लाहौल कलंदर्स के बीच मुकाबला हो रहा था। मैच के दौरान रोमांच अपने चरम पर था। लेकिन मैदान से बाहर एक नई कहानी का जन्म ले लिया।
रविवार 13 अप्रैल को खेले गए क्वेटा और लाहौर के मुकाबले के बाद ऑन-फील्ड अंपायर एहसान रजा और क्रिस ब्राउन ने उस्मान तारिक की गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध करार दे दिया। लेकिन इस मुकाबले में तारिक ने अपने पूरे चार ओवर किए। गौरतलब है कि इससे पहले भी साल 2023 में उस्मान तारिक के बॉलिंग एक्शन पर सवाल खड़े हुए थे। तब क्वेटा ने अपनी मर्जी से टीम से हटा दिया था। इसके बाद अगस्त में लाहोर स्थित आईसीसी मान्यता प्राप्त लैब ने उनके एक्शन को वैध घोषित कर दिया।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले पर अपना बयान जारी कर दिया है। पीसीबी ने कहा है कि, “नियमों के मुताबिक, उस्मान तारिक पीएसएल के आगामी मैचों में गेंदबाजी जारी रख सकते हैं। हालांकि, यदि उन्हें दोबारा रिपोर्ट किया गया, तो गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और फिर से खेलने के लिए उन्हें आईसीसी मान्यता प्राप्त लैब से क्लियरेंस लेना होगा।”