पलवाशा मोहम्मद जई खान और दानिश कनेरिया (फोटो- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत-पाकिस्तान में इस वक्त तनाव का माहौल अपने चर स्तर पर जा पहुंचा है। मौजूदा हालात को देखते हुए दोनों देश युद्ध की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं। जिसका सीधा-सीध असर खेल पर भी पड़ते हुए दिखाई दे रहा है। पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा कश्मीर के पहलगाम में की गई कायराना हरकत के बाद भारत में उसके लिए आक्रोश देखा गया। जिसके बाद बीते 7 मई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को एयर स्ट्राइक कर बर्बाद कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान बैखला गया है।
8 मई की रात पाकिस्तान ने भारत के शहरों में ड्रोन अटैक करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उसके इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। इससे पहले पाकिस्तान की सीनेटर पलवाशा मोहम्मद जई खान ने बोल बिगड़े थे। भारत पर उनका एक भड़काऊ बयान वायरल हुआ था। अब पाकिस्तान के एक्स क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने ही उन्हें करारा जवाब दे दिया है।
बिलावल भुट्टो के नेतृत्व वाली पार्टी की नेता पलवाशा मोहम्मद जई खान ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने इस दौरान कहा था कि अयोध्या में नई बाबरी मस्जित की पहली ईट पाकिस्तान की सेना रखेगी। उन्होंने ये बयान 29 अप्रैल पाकिस्तान की उच्च सदन में दिया था। जिसके बाद पलवाशा का ये बयान सोशल मीडिया पर वायर हो गया था।
अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिन गेंदबाज दानिश करनेरिया का करारा जवाब दे दिया है। पाकिस्तान के हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पलवाशा मोहम्मद जई खान को राम मंदिर को लेकर उनके भड़काऊ बयान का करारा जवाब देते हुए कहा है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने। गौरतलब है कि दानिश कनेरिया बार-बार दावा करते आए है कि उनके साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भेदभाव किया जाता था।
इसके अलावा पलवाशा को भारत के रिटायर्ड आर्मी मेज गौरव आर्या भी जवाब दे चुके हैं। उनके भारत विरोधी बयान पर गौरव आर्या ने कहा था कि पाकिस्तान ये जो सपने देख रहा है, उसे नहीं पता है कि राम मंदिर कहां है। अयोध्या यूपी में है, जहां बच्चा-बच्चा हथियार लेकर पैदा होता है। दुनिया को डराना हमारा काम है और ये हमें डरा रही है।