
पाकिस्तान खिलाड़ी ने लहराया भारत का झंडा (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistani kabaddi player Wear Indian Jersey: भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा से संवेदनशील रहे हैं, फिर चाहे मामला राजनीति का हो या खेल का। इसी बीच खेल जगत से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दोनों देशों में हलचल मचा दी है। पाकिस्तान के स्टार इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत ने बहरीन में आयोजित एक निजी टूर्नामेंट के दौरान भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसके बाद विवाद गहरा गया है।
16 दिसंबर को बहरीन में आयोजित GCC कप नामक एक निजी कबड्डी टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, ईरान और कनाडा जैसे देशों के नाम से टीमें बनाई गई थीं। इसी टूर्नामेंट में उबैदुल्लाह राजपूत ने पाकिस्तान की जगह भारत की टीम से खेलते हुए सबको चौंका दिया। उन्होंने न सिर्फ भारत की जर्सी पहनी, बल्कि भारतीय ध्वज को भी लहराते हुए देखा गया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
Pakistani kabaddi star Ubaidullah Rajput faces possible disciplinary action after representing an Indian team in a private tournament in Bahrain. Videos of him wearing India’s jersey and waving the tricolour at the GCC Cup have gone viral. pic.twitter.com/cXh9KPwGAG — Sports (@sports0180) December 18, 2025
जैसे ही यह वीडियो सामने आया, पाकिस्तान में खेल प्रशंसकों और अधिकारियों के बीच नाराजगी बढ़ गई। कई लोगों ने इसे देश का अपमान बताया, तो कुछ ने इसे खेल अनुशासन का उल्लंघन करार दिया। मामला इतना बढ़ा कि पाकिस्तान कबड्डी महासंघ (PKF) को इस पर सख्त रुख अपनाना पड़ा।
इस पूरे मामले पर PKF के सचिव राणा सरवर ने बयान जारी करते हुए बताया कि 27 दिसंबर को एक आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में उबैदुल्लाह समेत उन 16 पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर फैसला लिया जाएगा, जो बिना बोर्ड की अनुमति के बहरीन में यह टूर्नामेंट खेलने गए थे। महासंघ इस मामले को गंभीर अनुशासनहीनता मान रहा है।
स्पोर्टस्टार से बातचीत में राणा सरवर ने कहा, “यह एक निजी आयोजन था, जिसमें आयोजकों ने भारत, पाकिस्तान, ईरान और कनाडा जैसे देशों के नाम पर निजी टीमें बनाई थीं। लेकिन उबैदुल्लाह का भारत की टीम से खेलना किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने साफ किया कि पाकिस्तान टीम के नाम का गलत इस्तेमाल करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सूत्रों के मुताबिक, उबैदुल्लाह राजपूत पर लंबा बैन या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट से बाहर किए जाने जैसी सजा लग सकती है। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि खेल और राष्ट्रीय पहचान से जुड़े मामलों में छोटी सी चूक भी बड़ा विवाद बन सकती है।






