मोहम्मद रिजवान (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को सौंपी गई थी, लेकिन इस टूर्नामेंट में मेजबान पाकिस्तान का सफर महज चार दिन में ही खत्म हो गया। भारत से हारकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो ही गया था, लेकिन जैसे ही बांग्लादेश न्यूजीलैंड से हारा वैसे ही यह कन्फर्म हो गया कि पाकिस्तान अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर है। जिसके बाद से ही ये खबर आने लगी है कि अब मोहम्मद रिजवान से भी कप्तानी छीनी जाएगी।
दरअसल, पाकिस्तान ने ये रीत बना ली है कि जब भी उसे बड़े टूर्नामेंट में हार झेलनी पड़ी है तो वो तुरंत चाबुक टीम के कप्तान पर चला देता है और कप्तान से कप्तानी छीन लेता है। कुछ ये ही हाल मोहम्मद रिजवान के साथ भी होने वाला है। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया, तो मोहम्मद रिजवान से भी कप्तानी छीनने की होड़ मची हुई है।
पाकिस्तान की ये पुरानी कहानी है जब भी आईसीसी टूर्नामेंट में टीम की हार होती है, तो सबसे पहले कप्तान बदलने की मांग उठती है। सरफराज अहमद के कप्तान रहते हुए भी यही कहानी थी। इसके बाद बाबर आजम का भी यही हश्र हुआ। अब मोहम्मद रिजवान का भी ये ही हाल होने वाला है।
इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सिकंदर बख्त ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा, “सबसे पहले तो मोहम्मद रिजवान को कप्तानी से इस्तीफा दे देना चाहिए। जब भी वह बोलते हैं, तो मुझे समझ नहीं आता कि वह क्या बोल रहे हैं। वह कैसा कप्तान है जो ठीक से बोल नहीं सकता और अपनी बात नहीं कह सकता? हमने मैदान पर उनकी कप्तानी देखी है। वह कप्तान के लिए खराब विकल्प हैं। मैंने बाबर आजम के लिए भी यही बात कही थी। हमें बदलाव करने होंगे। उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देने चाहिए। जब तक वह अच्छा प्रदर्शन न करने लगें, उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट न दें।”
खेल की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा। टीम को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के खिलाफ भी पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में पाकिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश से 27 फरवरी को होना है।