गैरी कर्स्टन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट में कुछ ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ दिनों में लगातार पाकिस्तान क्रिकेट चर्चा में रहा है। पहले बाबर आजम को बाहर कर देना हो या फिर बिना कप्तान के टीम घोषित करना। कप्तान के ऐलान के बाद पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर कोच गैरी कर्स्टन ने पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया।
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि गैरी कर्स्टन ने अपना कार्यकाल खत्म करके बोर्ड के अनुबंध का उल्लंघन किया है। नकवी ने कहा कि कर्स्टन ने बोर्ड के साथ अनुबंध खत्म किया है। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘ कर्स्टन पीसीबी के साथ अपना अनुबंध तोड़कर कुछ उल्लंघन किए। हमने कोई पहल नहीं की, उन्होंने हमारे साथ अनुबंध को खत्म कर दिया।”
यह भी पढ़ें : भारतीय टीम के मुख्य कोच को लगा करारा झटका, दिल्ली कोर्ट ने खारिज किया आरोपमुक्त होने का पुराना आदेश
गैरी कर्स्टन ने अपने इस्तीफे का कारण नहीं बताया है। लेकिन ऐसा समझा जा रहा है कि बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरों के लिए टीम और सफेद गेंद प्रारूप के नए कप्तान की घोषणा करते समय उनकी राय नहीं मांगी। पीसीबी के सूत्रों ने दावा किया कि कर्स्टन ने पाकिस्तान में पर्याप्त समय नहीं बिता कर अपनी ओर से अनुबंध का उल्लंघन किया है। कर्स्टन ने पूरी तरह से विदेशी कोचिंग स्टाफ रखने पर जोर दे रहे थे।
नकवी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए नया मुख्य कोच ढूंढने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और वह इस मामले में अब तक चार-पांच संभावित उम्मीदवारों से बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास इस महीने के अंत तक सफेद गेंद प्रारूप में नया मुख्य कोच होगा क्योंकि जेसन गिलेस्पी ने केवल अंतरिम आधार पर ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ने पर सहमति दी है। लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में कोचिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं। वह अपनी उस भूमिका में ध्यान क्रेंदित करना चाहते हैं। पाकिस्तान टीम का नया कोच जिम्बाब्वे दौरे से पहले टीम के साथ जुड़ जाएगा।
यह भी पढ़ें : IND vs NZ: वानखेड़े में लोहे को लोहे से काटेगी टीम इंडिया, क्लीन स्वीप बचाने के लिए बनाया मास्टर प्लान