मोहम्मद रिजवान और मोहसिन नकवी (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट जगत में पाकिस्तान की टीम एक ऐसी टीम है जहां कभी उथल पुथल खत्म नहीं हो सकती। हर दिन कुछ न कुछ खबर सामने आती ही रहती है। कभी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों को लेकर कुछ बदलाव करने में जुट जाता है, तो कभी खिलाड़ी ही बोर्ड से नाराज हो जाता है। कुछ ऐसा ही इस बार भी हुआ है, जहां कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ही अपनी नाराजगी जाहिर की है।
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी। जहां दोनों टीम के बीच टी20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली गई। दोनों ही सीरीज में पाकिस्तान को करारी हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, अब पाकिस्तान में पीएसएल की तैयारियां शुरू है, लेकिन पाक के कप्तान मोहम्मद रिजवान पीसीबी से काफी नाराज हैं और बोर्ड से बड़ी डिमांड भी कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से अच्छा व्यवहार नहीं किया जा रहा है। जिसकी वजह से अब रिजवान ने भी पीसीबी से नाराज चल रहे हैं। उन्होंने बोर्ड से पावर की भी डिमांड कर दी है।
खबरों की मानें तो पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी जल्द ही मोहम्मद रिजवान से मिलने वाले हैं। इस मीटिंग में रिजवान टी20 सिलेक्शन पर भी बात करेंगे और वनडे में भी वो ज्यादा पावर चाहते हैं। रिजवान प्लेइंग इलेवन के सिलेक्शन में ज्यादा अधिकार चाहते हैं। अगर ऐसा नहीं हुआ तो वो इस्तीफा भी दे सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हाहाकार मचा हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान होने के बावजूद भी पाकिस्तान एक भी मैच नहीं जीत सका और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद रिजवान को टीम से हटाने के साथ-साथ टी20 कप्तानी से भी हटा दिया। साथ ही बाबर आजम को भी टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। न्यूजीलैंड दौरे पर खेली गई टी20 सीरीज के लिए सलमान अली आगा को पाकिस्तान की कमान मिली थी, लेकिन वो भी कुछ नहीं कर पाए और टीम को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वहीं ये भी खबरें हैं कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड नए विदेशी कोच की तलाश में है। आकिब जावेद को भी बताया गया है कि उनकी जगह विदेशी कोच लाया जाएगा। आकिब जावेद ने दिसंबर 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाली थी।