कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: एक समय था जब एशियाई टीमें क्रिकेट में सबसे ज्यादा दबदबा रखती थीं। जिसमें भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका दुनिया की टॉप टीमों में शामिल थीं। जबकि बांग्लादेश भी शानदार प्रदर्शन करके खुद को इस लिस्ट में बरकरार रखती थी, लेकिन अब ये दौर बदल गया है। अब पाकिस्तान, बांग्लादेश के प्रदर्शन को जंग लग गया है और श्रीलंका तो पूरी तरह तबाह हो गया है। अब भारत के बाद जो दूसरी एशियाई टीम धमाल मचा रही है वो अफगानिस्तान है।
एक तरफ भारत अपना दबदबा कायम रखने में सफल रहा है, लेकिन पाकिस्तान,बांग्लादेश समेत अन्य टीमें लड़खड़ा गई हैं। इस बीच एशिया की एक नई टीम उभरी है, जिसका नाम अफगानिस्तान है। अफगानिस्तान पिछले 3-4 आईसीसी इवेंट में भारत के बाद एशिया की दूसरी शीर्ष टीम बनने में काफी हद तक सफल रहा है।
2019 वनडे विश्व कप, जब अफगानिस्तान ने अपने सभी 9 मैच गंवा दिए थे। उसके बाद 2021 टी20 विश्व कप में उसने सुधार किया, लेकिन नॉकआउट चरण तक पहुंचने में असफल रहा। लेकिन 2021 के बाद अफगान टीम में काफी सुधार देखने को मिला है और उसने हाई-वोल्टेज मैचों में भी उलटफेर करते हुए बड़ी टीमों को शिकस्त दी और जीत हासिल की है।
खासकर अगर पिछले 2 आईसीसी टूर्नामेंट (2023 विश्व कप और 2024 टी20 विश्व कप) की बात करें तो अफगानिस्तान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया को भी हराया है। अफगानिस्तान ने 2023 विश्व कप की अंक तालिका में इंग्लैंड और श्रीलंका से ऊपर छठे स्थान पर रहते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सीधे क्वालीफाई किया।
वहीं, यह अफगान टीम 2024 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी। 2024 टी20 विश्व कप को याद करें तो पाकिस्तान की टीम की हालत इतनी खराब थी कि वह सुपर-8 में भी नहीं पहुंच पाई थी। जबकि अफगानिस्तान ने बाकी सभी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
अब अफगान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी इंग्लैंड को हराकर खुद को एशिया की पावरहाउस साबित कर दिया है। गौर करने वाली बात यह भी है कि अब चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के अलावा अफगानिस्तान ही एकमात्र एशियाई टीम बची है।