जैकब डफी (फोटो-सोशल मीडिया)
New Zealand vs West Indies, 1st Test: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 231 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 167 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 64 रनों का बढ़त मिला है।
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 32 रन बनाए हैं। कप्तान टॉम लैथम 14 और डेवन कॉनवे 15 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। न्यूजीलैंड 96 रनों से आगे है। दूसरे दिन के बाद न्यूजीलैंड ने इस टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।
शाई होप ने आंखों में संक्रमण के कारण धूप का चश्मा पहनकर बल्लेबाजी की, लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छी तरह से देखा और बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया लेकिन इसके बावजूद वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 167 रन पर आउट हो गई। शाई होप के अलावा तेजनारायण चंद्रपॉल ने 52 रनों की पारी खेली।
इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी का सामना नहीं कर सका। सात बल्लेबाज दो अंकों में नहीं पहुंच सके। जैकब डफी ने 17.4 ओवर में 34 रन देकर 5 विकेट लिए। मैट हेनरी ने 3 और जेकारी फॉल्क्स ने 2 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: गाबा में स्टीव स्मिथ रच सकते हैं इतिहास, ऐसा करते ही डॉन ब्रैडमैन की लिस्ट में होंगे शामिल
इससे पहले न्यूजीलैंड की पहली पारी 231 रन पर समाप्त हुई थी। केन विलियमसन ने 52, माइकल ब्रेसवेल ने 47 और टॉम ब्लंडेल ने 29 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच, जायडेन सिल्स, ओजे शिल्ड्स, और जस्टिन ग्रिव्स ने 2-2, जबकि जोहानन लायने और कप्तान रोस्टन चेज ने 1-1 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में 167 रन पर समेटकर 64 रन की बढ़त हासिल की है। दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 32 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड की कुल बढ़त 96 रन की हो चुकी है।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) की साइकिल में न्यूजीलैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज है। टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। वेस्टइंडीज इस टेस्ट में तभी वापसी कर सकती है, जब तीसरे दिन के पहले सेशन में कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को सस्ते में समेट दे। लैथम और कॉन्वे दोनों ही अनुभवी बल्लेबाज हैं। इनका विकेट अगर दिन के शुरुआती ओवरों में नहीं आया, तो वेस्टइंडीज की मुश्किल बढ़ सकती है।