
स्टीव स्मिथ (फोटो-सोशल मीडिया)
Steve Smith Will Join Don Bradmans Special Club: एशेज सीरीज 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है। इस सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस बार एशेज का आयोजन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला महज दो दिनों में ही खत्म हो गया। वहीं दूसरा मुकाबला 4 दिसंबर से गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा। यह मुकाबला डे-नाइट होगा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
इस सीरीज में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट में स्टीव स्मिथ 64 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे। ऐसा करते ही वो एशेज इतिहास में 3,500 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे और उसके साथ ही वो डॉन ब्रैडमैन की सूची में शामिल हो जाएंगे। एशेज के इतिहास में अब तक सिर्फ 2 ही बल्लेबाज ऐसे हुए हैं जिनके नाम 3,500 से या उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है।
एशेज इतिहास में अब तक केवल दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 3,500 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का नाम है। उन्होंने 1928 से 1948 के बीच 37 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में 5,028 रन, 19 शतक और 12 अर्धशतक बनाकर अपनी छाप छोड़ी। ब्रैडमैन से पहले इस लिस्ट में जैक हॉब्स शामिल हैं, जिन्होंने 1908 से 1930 के बीच 41 टेस्ट मैचों की 71 पारियों में 3,636 रन, 12 शतक और 15 अर्धशतक बनाए।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत का काला दिन! एशेज सीरीज के बीच हुई इस दिग्गज क्रिकेटर की मौत, शोक में डूबे फैंस
2010 से अब तक 38 टेस्ट मैचों की 68 पारियों में 12 शतक और 13 अर्धशतक बनाकर 3,436 रन बनाने वाले स्मिथ अब ब्रिसबेन टेस्ट में 64 रन बनाते ही इस प्रतिष्ठित लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। ऐसा करते ही वह ब्रैडमैन के साथ दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और कुल तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे।
2010 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले स्मिथ ने अब तक क्रिकेट की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने 120 टेस्ट मैचों की 214 पारियों में 36 शतक और 43 अर्धशतक लगाए और कुल 10,496 रन बनाकर खुद को दुनिया के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल किया है। अब क्रिकेट फैंस की निगाहें ब्रिसबेन टेस्ट पर टिकी हैं, जहां यह देखने को मिलेगा कि क्या स्मिथ 64 रन बनाकर इतिहास रचने में सफल होंगे।






