
भारत ए बनाम साउथ अफ्रीका ए (फोटो- सोशल मीडिया)
IND A vs SA A: भारत A और साउथ अफ्रीका A के बीच दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेला गया। पहले मैच में जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम इस बार जीत की लय बरकरार नहीं रख सकी और साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबला 5 विकेट से अपने नाम किया। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई।
भारत A ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी में 255 रन बनाए। टीम की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने 175 गेंदों में 132 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने कई आकर्षक शॉट लगाए।
उनके अलावा ऋषभ पंत ने वापसी के बाद 20 गेंदों में 24 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। बाकी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं कर सके। वहीं, साउथ अफ्रीका A की टीम अपनी पहली पारी में 47.3 ओवर में 221 रनों पर सिमट गई। कप्तान मार्क्स एकरमैन ने 134 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 34 रनों की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में भी भारत A की शुरुआत अच्छी रही। एक बार फिर ध्रुव जुरेल ने कमाल दिखाया और 170 गेंदों में नाबाद 127 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ हर गेंदबाज का सामना किया। इस बार ऋषभ पंत ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया और 54 गेंदों में 65 रन बनाए। भारतीय कप्तान ने 89.2 ओवर में 7 विकेट पर 382 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, जिससे साउथ अफ्रीका को 417 रनों का लक्ष्य मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका A की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ओपनर जॉर्डन हरमन ने 123 गेंदों में 91 रन बनाए, जबकि उनके साथी लेसेगो सेनोक्वाने ने 174 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली। इसके बाद जुबैर हमजा (77 रन) और टेम्बा बावुमा (59 रन) ने भी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। साउथ अफ्रीका ने 98 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 417 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया और मुकाबला 5 विकेट से जीत लिया।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम बनी वर्ल्ड चैंपियन, इस देश को हराकर 14 साल बाद दर्ज की ऐतिहासिक जीत
पहला मुकाबला जीतने के बाद भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करने की स्थिति में थी, लेकिन साउथ अफ्रीका ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा मैच जीत लिया। इस तरह दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई, जहां ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन भारतीय टीम की सबसे बड़ी सकारात्मक बात रही।






