
ध्रुव जुरेल (फोटो- सोशल मीडिया)
IND A vs SA W, Dhruv Jurel Century: भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ चल रही दो मैचों की अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने लगातार दूसरा शतक ठोककर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। पहले टेस्ट में नाबाद 137 रनों की शानदार पारी खेलने वाले जुरेल ने दूसरी पारी में भी शतक जड़कर भारत ए को संकट से निकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।
दूसरी पारी में जब भारतीय टीम मुश्किल में थी, तब ध्रुव जुरेल सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और एक बार फिर जिम्मेदारी भरी पारी खेली। उन्होंने हर्ष दुबे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 250 गेंदों में 184 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। इस साझेदारी ने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया। हर्ष दुबे ने 116 गेंदों पर 84 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक छक्का और 12 चौके लगाए। वहीं, जुरेल ने 159 गेंदों में 13 चौकों की मदद से अपना दूसरा शतक पूरा किया और नाबाद लौटे।
टीम इंडिया ए के कप्तान ऋषभ पंत ने भी दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। तीसरे दिन रिटायर हर्ट होने के बावजूद वह मैदान पर लौटे और आक्रामक अंदाज में रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों पर 65 रन ठोके, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे। पंत की यह पारी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम साबित हुई।
भारत ए ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 382 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह साउथ अफ्रीका ए के सामने जीत के लिए 417 रनों का विशाल लक्ष्य रखा गया। खबर लिखे जाने तक भारत ए ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली थी।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: ब्रिसबेन में बारिश से रद्द हुआ आखिरी टी20, भारत ने सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा
ध्रुव जुरेल की लगातार दो शतक वाली यह परफॉर्मेंस चयनकर्ताओं के लिए एक बड़ा संदेश है। उन्होंने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से टीम को संकट से उबारा, बल्कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जगह पक्की करने की दावेदारी भी मजबूत कर ली है। जिस तरह का आत्मविश्वास और धैर्य उन्होंने दिखाया है, उससे यह साफ है कि टीम इंडिया को एक भरोसेमंद युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज मिल गया है जो भविष्य में लंबे समय तक देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है।






