IND vs SA: दूसरे वनडे के लिए संकट में ऋतुराज! पंत करेंगे वापसी? कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन
India vs South Africa 2 ODI Match: रांची में खेले गए पहले वनडे में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका पर दमदार जीत दर्ज की। बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अपने खेल से यह साबित कर दिया कि टीम इंडिया इस सीरीज में पूरी ताकत से उतरी है। खासकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
पहले वनडे में भारतीय बल्लेबाजी की तस्वीर किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा ने सहज और ताबड़तोड़ अंदाज़ में खेलते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। वहीं, किंग विराट कोहली ने एक बार फिर अपने अनुभव और क्लासिक टाइमिंग से बता दिया कि वह अभी भी भारत की बल्लेबाजी की रीढ़ हैं। कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन की शानदार पारी खेली और विपक्षी गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी रहे।
गेंदबाजी में कुलदीप यादव का प्रभाव देखने लायक था। उन्होंने अपने जादुई स्पिन से चार विकेट झटके और अफ्रीकी बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। तेज गेंदबाजों पर भले ही थोड़ी मार पड़ी हो, लेकिन कुलदीप की पारी ने टीम के बॉलिंग अटैक को मजबूती दी। अब मुकाबला रायपुर में खेला जाना है, जहां भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाना चाहेगी। ऐसे में प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ बदलावों की चर्चा जोर पकड़ रही है।
पहले वनडे में ऋतुराज को नंबर चार पर उतारा गया था, लेकिन वह सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनके फ्लॉप होने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या टीम मैनेजमेंट दूसरे मैच में ऋतुराज की जगह ऋषभ पंत को मौका देगा? हालांकि, कप्तान केएल राहुल जीत के बाद आमतौर पर बदलाव नहीं करते, इसलिए संयोजन बनाए रखने की पूरी संभावना है। पंत लंबे समय से वनडे टीम से बाहर हैं और मौका मिलने पर खुद को साबित करना चाहेंगे।
पहले मैच में तेज गेंदबाजों ने कुछ ज्यादा रन खर्च किए। अर्शदीप और हर्षित ने मिलकर पांच विकेट तो निकाले, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए। रविंद्र जडेजा ने भी 9 ओवर में बिना विकेट 66 रन दे दिए। वॉशिंगटन सुंदर को केवल तीन ओवर मिले थे। ऐसे में वॉशिंगटन की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को बैकअप विकल्प के तौर पर खिलाने पर विचार हो सकता है, हालांकि जीत के बाद बदलाव की संभावना कम ही है।
ये भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले वैभव सूर्यवंशी ने बढ़ाई RR की टेंशन, खराब फॉर्म से जूझ रहा रॉयल्स का स्टार खिलाड़ी
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़/ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर/नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।