महेंद्र सिंह धोनी और नवजोत सिंह सिद्धू (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस सीजन का 17वां मुकाबला खेला गया। ये मैच चेन्नई के एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस दौरान दिल्ली की टीम ने चेन्नई को 25 रन के अंतर से मात दी। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की तरफ से केएल राहुल ने शानदार 77 रनों की पारी खेली।
दिल्ली के द्वारा दिए गए 184 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन ही बना सकी। जिसके चलते उसे 25 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में होम ग्राउंड पर यह चेन्नई की लगातार दूसरी हार है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के लिए विजय शंकर ने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी जरूर खेली। इससे पहले मुकाबले में आज धोनी को कई समय बाद 11वें ओवर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला।
जब धोनी 11वें ओवर में मैदान पर आए उस वक्त चेन्नई को 56 गेंदों पर 110 रन की जरूरत थी। ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। धोनी के मैदान पर आने के बाद रन गति में किसी भी प्रकार का इजाफा नहीं हुआ। जिसकी वजह से चेन्नई को उसी के घर में हार का सामना करना पड़ा। इन सब के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर व कॉमेंट्री पैनल में बैठे नवजोत सिंह सिद्धू ने धोनी की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए हैं।
खेल जगत से संबंधित सभी रोचक ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
धोनी की दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ की गई बल्लेबाजी पर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी बात कही है। उन्होंने ने कहा कि, “जीतने से पहले जीत की नीयत रखने की जरूरत होती है। हम ओवर में 17 रन बनाने हैं, लेकिन इसके बावजूद आप सिंगल-सिंगल खेल रहे हैं। इससे तो टीम का कोई भला नहीं होने वाला है। मुझे नहीं लगता है कि धोनी यहां से जीत के बारे में सोच रहे हैं।”