बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
हाल में ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल चल रहा था। जिसका असर क्रिकेट पर भी देखा गया। इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल 2025 को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया था। गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 भारतीय पर्यटकों की जान ले ली थी। जिसके भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तान में डर का माहौल पैदा हो गया। जिसका असर अब पाकिस्तान के क्रिकेट पर भी पड़ते हुए दिखाई दे रहा है। यही कारण है कि बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज नाहिद राणा ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है।
बांग्लादेशी स्टार तेज गेंदबाज नाहिद राणा के अलावा टीम के दो सपोर्ट स्टाफ ने पाकिस्तान का दौरान करने से इनकार कर दिया है। उनके इस फैसले का बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी समर्थन किया है। बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कुल तीन मैचों की टी20 सीरीज होनी है।
खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के पाकिस्तान दौरे में इनकार करने का बोर्ड ने समर्थन किया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के ऑपरेशन चेयरमैन अबेदीन फहीम ने पाकिस्तान दौरे से गेंदबाज के नाम वापस लेने के बाद कहा है कि पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान हाल में ही नाहिद राणा और रिशाद हुसैन को जिन मुश्किलों का सामना करन पड़ा है। उसे देखते हुए इनको दोषी नहीं ठहराया जा सकता है।
इसी कारण से नाहिद राणा ने अपना नाम वापस लिया है। ऑपरेशन चेयरमैन ने आगे कहा कि नाहिद राणा के अलावा कोचिंग स्टाफ के दो सदस्य जेम्स पैमेंट और नाथल केली ने भी पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। हालांकि इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी व कोचिंग स्टाफ का पाकिस्तान का दौरा करेंगे।
सूर्या का जलवा बरकरार, बुमराह ने पकड़ी रफ्तार…ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में हुआ बड़ा फेरबदल
ता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में बाग्लादेश के स्टार गेंदबाज नाहिद राणा पेशावर जल्मी की टीम से खेल रहे थे। वहीं, भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद उन्हें अपने देश बांग्लादेश लौटने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। उनके पाकिस्तान का दौरा न करने के पीछे मुख्य कारण ये ही है।