एमएस धोनी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के इतिहास के सबसे बेहतरीन फिनिशरों में एक माने जाने महेंद्र सिंह धोनी की कबिलियत किसी से छुपी हुई नहीं है। धोनी ने भारतीय टीम और आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई मैचों में फिनिशर की भूमिका निभाई है और मुश्किल से मुश्किल मैच को जीत दिलाने में कामयाब भी रहे हैं। हालांकि पिछले 2-3 सालों में धोनी की भूमिका बदल गई है। वो शायद ही कभी 7 नंबर से ऊपर बल्लेबाजी करने उतरे हों।
आईपीएल 2025 में धोनी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इससे पहले धोनी ने 9वें नंबर पर कभी भी बल्लेबाजी नहीं की। रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ मैच में धोनी ने 11 गेंदों पर 16 रन बनाए, लेकिन सुपर किंग्स को जीत नहीं दिला पाए। उनकी टीम को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा। एक समय खेल में सबसे बेहतरीन फ़िनिशर माने जाने वाले धोनी में अब पहले जैसा दम नहीं रहा। आईपीएल 2023 सीज़न के समापन के बाद से धोनी ने मैच जीतने की तुलना में हारने में सीएसके के लिए ज़्यादा योगदान दिया है। आँकड़े बताते हैं कि।
आंकड़े बताते हैं कि CSK की सफलता में धोनी का योगदान ना के बराबर है। बल्लेबाज के तौर पर बिल्कुल भी नहीं। रविवार को रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया कि ‘थाला’ इस समय टीम के लिए एक लीडर और विकेटकीपर के तौर पर सबसे मूल्यवान हैं।
फ्लेमिंग ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह समय की बात है। धोनी इसका आकलन करते हैं। उनका शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं। वह ठीक से मूव कर रहे हैं लेकिन इसमें पोषण संबंधी पहलू भी है। वह पूरी ताकत के साथ 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वह उस दिन आकलन करते हैं कि वह हमें क्या दे सकते हैं। अगर मैच आज की तरह संतुलन में है तो वह थोड़ा पहले जाएंगे और जब अवसर आएंगे तो वह अन्य खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे इसलिए वह संतुलन बना रहे हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मैंने पिछले साल कहा था कि वह हमारे लिए बहुत मूल्यवान हैं, (उनकी) नेतृत्वक्षमता और विकेटकीपिंग के साथ उन्हें नौवें-10वें ओवर में उतारना उचित नहीं है। देखिए वह 13वें, 14वें ओवर के बाद से क्रीज पर उतरने के बारे में विचार करते हैं। वह भी इस बात पर निर्भर करता है कि कौन खेल रहा है।