मुंबई. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) ने रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ खेले जा रहे मैच में और एक रिकॉर्ड अपने नाम किया है। धोनी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद 350 टी20 मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) बन गए हैं।
इससे पहले इस उपलब्धि को रोहित शर्मा ने हासिल किया था। वे 372 टी20 मैचों के साथ सबसे आगे है। जबकि, धोनी ने पूर्व भारत और CSK टीम के साथी सुरेश रैना 336 टी20 मैच खेल तीसरे स्थान पर है।
माही ने 350 टी20 मैचों में 98 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। जबकि, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में 222 टी20 मैच खेले हैं। इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 583 मैच खेले हैं।
धोनी के 350वें टी20 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करने के बाद CSK सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी।