
जोश हेजलवुड (फोटो-सोशल मीडिया)
Josh Hazlewood Out Of 1st Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले एशेज सीरीज के पहले मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज जोश हेजलवुड चोट के कारण बाहर हो गए हैं। हेजलवुड पर्थ टेस्ट में हैमस्ट्रिंग की वजह से नहीं खेल पाएंगे।
हेजलवुड को यह चोट बुधवार को सिडनी में हुए न्यू साउथ वेल्स–विक्टोरिया शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान लगी थी। शुरुआती स्कैन ठीक थे, लेकिन दोबारा जांच में हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन की पुष्टि हुई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि कई बार शुरुआती स्कैन हल्की मांसपेशी चोटों को पहचान नहीं पाते।
इस चोट के बाद हेजलवुड पर्थ नहीं जाएंगे। उनकी जगह माइकल नेसर को टीम में शामिल किया गया है। नेसर को शॉन एबॉट की चोट को देखते हुए भी कवर के तौर पर बुलाया गया है। माइकल नेसर ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट खेल चुके हैं और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कर चुके हैं। एबॉट की चोट को देखते हुए नेसर डबल कवर की भूमिका निभाएंगे।
चोटों ने ऑस्ट्रेलिया की तेज़ गेंदबाज़ी को काफी कमजोर कर दिया है। फिलहाल सिर्फ मिचेल स्टार्क ही पूरी तरह फिट प्रमुख तेज गेंदबाज बचे हैं। उनके साथ स्कॉट बोलैंड को भी विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। परिस्थितियां ऐसी बन रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में तेज गेंदबाज ऑलराउंडरों कैमरन ग्रीन और बो वेबस्टर दोनों को एक साथ खिलाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: BAN vs IRE: बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में आयरलैंड को रौंदा, पारी और 47 रनों से जीता मुकाबला
इसी बीच, चोटों की इस श्रृंखला ने एक और नए चेहरे को मौका दिलाने का रास्ता खोल दिया है। टीम के अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ ब्रेंडन डॉगेट भी अब अचानक टेस्ट डेब्यू के दावेदार बन गए हैं। दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए डॉगेट ने हाल ही में हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की है और दो बार पाँच विकेट झटके हैं। टीम प्रबंधन उनकी रफ्तार और हालिया फॉर्म से प्रभावित है, और यदि तेज़ गेंदबाज़ों की कमी बनी रही, तो पर्थ में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।
लगातार चोटों ने ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले एशेज़ टेस्ट को चुनौतीपूर्ण बना दिया है, और अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैदान पर किस तेज़ गेंदबाज़ संयोजन के साथ उतरती है।






