मोहम्मद सिराज और गिल (सोर्स- एक्स)
अहमदाबाद: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बीते रविवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में चेन्नई ने कमाल की बल्लेबाजी की। जिसकी वजह से टीम को अपने आखिरी लीग मैच में जीत हासिल हुई। लेकिन, मुकाबले में कुछ ऐसा भी हुआ जो हैरान करने वाला था। इस मुकाबले में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अपने ही टीम के खिलाड़ी पर बुरी तरह भड़क गए। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इस मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। टीम का ये फैसला सही साबित हुआ और सीएसके के बल्लेबाजों ने गुजरात के गेंदबाजों पर कहर ढाया। इतने में गुजरात के साई किशोर ने सिराज के ओवर में मिस फील्ड कर दिए जिस्से सिराज को काफी गुस्सा आ गया।
यह पूरा वाक्या मुकाबले के पांचवें और का है, जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने आए। उनके ओवर के आखिरी गेंद पर सीएसके के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने लैंछ बॉल को मिड-ऑफ की और ढकेला और सिंगल पूरा किया। लेकिन, कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाज के क्रीज पर पहुंचने के बावजूद थ्रोमारकर स्ंटप गिरा दिया। जिससे उर्विल को एक और रन लेने का मौका मिल गया।
— The Game Changer (@TheGame_26) May 25, 2025
स्टंप से टकराने के बाद गेंद मिडविकेट की तरफ जाने लगी, जहां कोई फील्डर नहीं था। लेकिन, साई किशोर स्क्वायर लेग से तेजी से दौड़ते हुए गेंद को पकड़ने के लिए आए। पर वह पकड़ नहीं पाए, क्योंकि गेंद उनके घुटने से टकराकर आगे निकल गई। ये देखने के बाद सिराज काफी भड़क गए। हालांकि, उन्हें शांत करने के लिए कप्तान गिल उनके पास आए।
वहीं, जब ब्रॉडकास्टर्स ने साई किशोर की गलती पर सिराज का रिएक्शन एक बार फिर दिखाया तो कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा ‘क्या मियां!’ इसके बाद कमेंट्री बॉक्स में हंसी का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हुई कर्नल सोफिया कुरैशी और वैभव सूर्यवंशी की तस्वीर, सामने आई हैरान करने वाली सच्चाई
मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए। जवाब में गुजरात की पूरी टीम 18.3 ओवर में 147 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में गुजरात ने चेन्नई के हाथों 83 रन से हार का सामना करना पड़ा, जो आईपीएल इतिहास में उनकी सबसे बड़ी हार भी है। साथ ही चेन्नई ने जीत के साथ सीजन का अंत किया।