चेन्नई सुपर किंग्स (फोटो-सोशल मीडिया)
अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के 67वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को बड़े अंतर से हराकर मुकाबले को जीत लिया है। इस जीत के साथ चेन्नई ने इस सीजन से विदा लिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात को 83 रनों से करारी शिकस्त दी। इस हार के बाद गुजरात को बड़ा झटका लगा है। अब वो पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर लीग स्टेज को खत्म नहीं कर पाएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने शानदार शुरुआत की। आयुष म्हात्रे और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। आयुष म्हात्रे 17 गेंदों पर 34 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद उर्विल पटेल ने भी तेजी से रन बनाए। उर्विल पटेल 37 रन बनाकर आउट हो गए। कॉन्वे एक छोर पकड़े खड़े रहे और लगातार रन बनाते रहे।
दूसरा गिरने के बाद शिवम दुबे ने भी तेजी से रन बनाने की कोशिश की। लेकिन 17 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद डेवॉन कॉन्वे ने अपना पचासा पूरा किया। 52 रन बनाकर वो आउट हो गए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस और रविंद्र जडेजा ने मिलकर चेन्नई को 20 ओवर में 230 रनों तक पहुंचा दिया। ब्रेविस ने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ब्रेविस ने 23 गेंदों पर 57 और जडेजा ने 21 रन बनाए। गुजरात के लिए गेंदबाजी करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा ने 2, राशिद खान ने 1, साई किशोर ने 1 विकेट चटकाए।
इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 30 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिया। उसके बाद से गुजरात ने लगातार विकेट गंवाए और लक्ष्य तक पहुंच नहीं सके। गुजरात की टीम 147 रनों पर ऑलआउट हो गई और इस मुकाबले को 83 रनों से गंवा दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सबसे तेज पचासा बनाने वाले…
गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 41, शुभमन गिल ने 13, शाहरुख खान ने 19, राहुल तेवतिया ने 14, राशिद खान ने 12 और अरशद खान ने 20 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अंशुल कंबोज ने 3 विकेट चटकाए। वहीं नूर अहमद ने भी 3, रविंद्र जडेजा ने 2, खलील अहमद ने 1 और पथिराना ने 1 विकेट चटकाए।
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 का आगाज जीत के साथ किया। इस सीजन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत के साथ शुरुआत की थी और आज सीजन के आखिरी मुकाबले में जीत के साथ खत्म किया। गुजरात को बड़े अंतर से हराकर इस मुकाबले को जीत लिया। हालांकि इस दौरान वो बीच के मैचों में जीत हासिल नहीं कर सके। चेन्नई ने 14 में से केवल 4 मुकाबले ही जीतने में सफल रही।