
मोहम्मद सिराज (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। इस बड़े हमले में 28 लोगों की जान चली गई है। एक तरफ जहां भारत सरकार आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में जुटी है, तो वहीं दूसरी तरफ देश की जनता का गुस्सा अब क्रिकेट के मैदान तक पहुंच चुका है। इस दौरान सचिन तेंदलुकर, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और इरफान पठान जैसे खिलाड़ी आतंकियों की इस कायरना हरकत के लिए दुख जता चुके हैं।
अब इस लिस्ट में भारत के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम जुड़ गया है। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। इस दौरान मोहम्मद शमी ने ग्रह मंत्री अमित शाह की श्रंद्धाजलि वाली तस्वीर को सझा किया है। उन्होंने बताया है कि इस घटने से उनको काफी दुख पहुंचा है।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पहलगाम आतंकी हमले पर पोस्ट किया है। इस दौरान उन्होंने भारत के ग्रह मंत्री अमित शाह की श्रद्धांजलि वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि अभी-अभी पहलगाम में हुए भयानक और दुखद आतंकी हमले के बारे में पढ़ा। यह बहुत दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना है। धर्म के नाम पर बेगुनाह लोगों को मारना एक बहुत बुरा और अमानवीय काम है। कोई भी कारण या सोच ऐसे क्रूर काम को सही नहीं ठहरा सकती।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके आगे उन्होंने लिखा कि, कैसी लड़ाई है यह, जहां इंसानों की जान की कोई कीमत नहीं रह गई है। सोचकर दिल दुखता है कि जिन परिवारों ने अपने लोगों को खोया है, वे किस गहरे दुख और सदमे से गुजर रहे होंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन परिवारों को इस मुश्किल समय से उबरने की ताकत मिले। हमें उनके नुकसान का बहुत अफसोस है। उम्मीद करता हूं कि ये हिंसा जल्द रुके और दोषियों को सख्त सजा मिले, ताकि वे कभी किसी को नुकसान न पहुंचा सके।






