
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेटर्स इस वक्त आईपीएल 2025 में पूरी तरह से व्यस्त नजर आ रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए मुंबई क्रिकेट ऐसोसिएशन ने एक नया और दिलचस्प फरमान जारी कर दिया है। इस लिस्ट में सूर्यकुमार यादव और मौजूदा वक्त में पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर का भी नाम शामिल है। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अंजिंक्य रहाणे, शिमम दुबे और पृथ्वी शॉ को भी मैसेज भिजवा दिया गया है।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) का कहना है कि इन खिलाड़ियों को मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में अनिवार्य रूप से खेलना होगा। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इन सभी खिलाड़ियों का इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम इंडिया में सिलेक्शन नहीं होता है तो उन्हें मुंबई टी20 लीग के लिए घरेलू क्रिकेट का हिस्सा बनना ही होगा। ऐसे में इस लीग की शोभा भी बढ़ेगी।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा कहा गया है कि टी20 लीग में इन खिलाड़ियों को जरूर खेलना होगा। इस वक्त भारतीय टीम का हिस्सा सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, अंजिक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ को भी एमसीए के द्वारा फरमान जारी कर दिया गया है। अपना बयान जारी करते हुए MCA ने कहा है कि, “मुंबई के सभी इंडियन प्लेयर्स को जानकारी दे दी गई है कि उन्हें टी20 मुंबई लीग में खेलना होगा। इस लीग का आगाज आईपीएल के ठीक बाद होना है। यह अनिवार्य है। सिर्फ उन खिलाड़ियों को छूट दी जाएगी, जो भारतीय टीम की ओर से खेल रहे होंगे या फिर किसी वजह से इंजर्स होंगे।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इसके अलावा एमसीए ने ये भी बताया है कि मुंबई टी20 लीग में खेलने वाले हर भारतीय खिलाड़ी को वो 15 लाख रुपये देंगे। ये ऑक्शन में मिलने वाले पैसों से अलग होगा। एमसीए ने बताया कि, “भारतीय खिलाड़ियों को अगल से 15 लाख रुपये एसोसिएशन की तरफ से दिए जाएंगे। इसके अलावा उनकी ऑक्शन से अलग कमाई होगी।’






