
हरभजन सिंह (फोटो-सोशल मीडिया)
Harbhajan Singh Predicts Semi Finalist Team For T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और क्रिकेट फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भारतीय टीम खिताब का सफल बचाव कर पाएगी? इस बार टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है, जिससे घरेलू परिस्थितियों का फायदा टीम इंडिया को मिलना तय माना जा रहा है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरने वाली भारतीय टीम को लेकर पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भरोसा तो जताया है, लेकिन साथ ही एक अहम चेतावनी भी दी है।
हरभजन सिंह का मानना है कि मौजूदा भारतीय टीम बेहद संतुलित और मजबूत है। बल्लेबाज़ी में गहराई है, तेज गेंदबाज़ी में धार है और स्पिन विभाग भी अनुभव व विविधता से भरा हुआ है। हरभजन के अनुसार, घरेलू पिचों और हालात को भारतीय खिलाड़ी किसी भी अन्य टीम से बेहतर समझते हैं, जो टूर्नामेंट में बड़ा फर्क पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारत के पास टी20 वर्ल्ड कप जीतने का शानदार मौका है, लेकिन असली चुनौती दबाव को संभालने की होगी।
पूर्व स्पिनर ने खासतौर पर टीम को आत्मसंतुष्ट न होने की सलाह दी। उनका कहना है कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक छोटी सी चूक भी भारी पड़ सकती है। हरभजन ने चेताया कि भारत को हर मैच को नई चुनौती की तरह लेना होगा और किसी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
हरभजन सिंह ने अन्य दावेदार टीमों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया हमेशा से आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक मजबूत टीम रही है और उन्हें कभी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा फॉर्म की भी उन्होंने जमकर तारीफ की और उन्हें खिताब का बड़ा दावेदार बताया।
यह भी पढ़ें: पंत vs किशन: क्या BCCI की पहली पसंद बन गए ईशान, बोर्ड के इस फैसले से ऋषभ के करियर पर लगेगा विराम?
साथ ही अफगानिस्तान को भी उन्होंने “डार्क हॉर्स” करार दिया, खासतौर पर उनके स्पिन आक्रमण के कारण, जो उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में किसी भी टीम को परेशान कर सकता है। हरभजन के मुताबिक, उनके सेमीफाइनल के चार संभावित दावेदार भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान हैं।
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।






