साल 2024 भारतीय क्रिकेट के लिए खट्टी-मीठी यादों भरा रहा। ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं उन भारतीय बल्लेबाजों की जिन्होंने 2024 में टेस्ट में सबसे ज्यादा रन भी बनाए।
टीम इंडिया (सौजन्यः एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: 2024 को खत्म होने में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। ये साल भारतीय क्रिकेट के लिए खट्टी-मीठी यादों से भरा रहा। हालांकि इस साल का आखिरी टेस्ट मैच भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेलने वाला है, जो 26 दिसंबर से खेला जाएगा। (सभी फोटो सोर्स- एएनआई)
हालांकि इस मुकाबले से पहले आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन पांच भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने 2024 में न केवल टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचाया बल्कि इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन भी अपने नाम किए हैं।
इस लिस्ट में सबसे ऊपर भारत के सलामी युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल का नाम है। उन्होंने 2024 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाए हैं। इस साल उन्होंने 27 इनिंग्स में 1312 रन अपने नाम किए हैं। जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। वे पूरे साल टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका खेल अच्छा जा रहा है।
साल 2024 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में कुल 866 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2024 में टीम के लिए 13 टेस्ट मैचों में कुल 607 रन बनाए हैं। फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। उनका बल्ला दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में पूरी तरह खामोश रहा। हालांकि तीसरे टेस्ट में उनसे फैंस को काफी उम्मीद हैं।
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी शामिल हैं। साल 2024 में भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में वह चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 518 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
रवींद्र जडेजा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम इस साल का आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेलने वाली है। ऐसे में इस खिलाड़ियों के रन में इजाफा भी हो सकता है।