लियाम मैकार्थी (फोटो- सोशल मीडिया)
इस वक्त आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान तीसरे मुकाबले में आयरलैंड के तेज गेंदबाज लियाम मैकार्थी ने अपने निराशाजनक प्रदर्शन से खुद की नाक कटवा दी है। उन्होंने मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। अब वो टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
इसके अलावा टी20 के इतिहास में सबसे सबसे महंगे गेंदबाज के मामले मे दूसरे स्थान पर आ गए। मैकार्थी के खिलाफ कैरेबियाई बल्लेबाजों के खूब रन बटोरे। कुल मिलाकर वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने उनकी बखिया उधेड़ कर रख दी। मुख्य रूप से शिमरोन हेटमायर, एविन लुईस, कासी कार्टी और रोमारियो शेफर्ड ने मैकार्थी की जमकर धुनाई की। टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए। बता दें कि ये कैरेबियाई टीम का टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
आयरलैंड टीम के दाएं हाथ के गेंदबाज लियाम मैकार्थी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे मैच में खूब रन लुटाए। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर में 81 रन लुटा दिए। वहीं, उनको एक विकेट भी नहीं मिला। टी20 क्रिकेट इतिहास में ये अब तक का किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ दिया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले गाम्बिया के मूसा जोबार्टे ने साल 2023 में जिम्बाब्वे के खिलाफ चार ओवर में कुल 93 रन खर्च किए थे। लेकिव वो फुल टाइम मेंबर टीम नहीं थी।
इस मैच में मैकार्थी ने अपने पहली ही ओवर में 18 रन लुटा दिए। हालांकि इसके बाद दूसरे ओवर उन्होंने वापसी करते हुए महज 6 रन दिए। इसे उनकी वापसी समझा रहा था, लेकिन सामने खड़े कासी कार्टी और रोमारियो शेफर्ड ने उनकी अंतिम 12 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के जड़कर उनको टी20 का सबसे महंगा गेंदबाज बना दिया। इस हिसाब से मैकार्थी के लिए ये मैच कभी भुलने लायर नहीं रहा।