लुआन ड्रे प्रीटोरियस (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों को इस सीजन चोट के काफी परेशान किया है। कप्तान संजू सैमसन चोट के कारण कई मैचों से बाहर हैं। वहीं अब नीतीश राणा भी चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बैटर नीतीश राणा चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। नीतीश राणा की जगह राजस्थान रॉयल्स ने साउथ अफ्रीका के धाकड़ बैटर विकेटकीपर लुआन ड्रे प्रीटोरियस को टीम में शामिल किया है। राणा ने इस सत्र में 161.94 की स्ट्राइक से 217 रन बनाए और उनका उच्चतम स्कोर 81 रहा।
प्रीटोरियस ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। इस 19 वर्षीय खिलाड़ी ने अभी तक 33 टी20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 911 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 97 रन है जो उन्होंने इस साल की शुरुआत में एसए20 फ्रेंचाइजी पार्ल रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए बनाया था। एसए20 में पार्ल फ्रेंचाइजी का स्वामित्व भी राजस्थान रॉयल्स के मालिकों के पास है।
आईपीएल ने बयान में कहा कि वह 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर राजस्थान रॉयल्स में शामिल होंगे। राजस्थान रॉयल्स का अब इस सीजन में केवल दो मुकाबले ही बाकी है। राजस्थान को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। राजस्थान रॉयल्स भी अगले साल की तैयारी शुरू कर दी है।
राजस्थान रॉयल्स का यह सीजन निराशाजनक रहा। राजस्थान ने अब तक 12 मैच खेले हैं। लेकिन इसमें से केवल 3 में जीत मिली है। जबकि 9 मुकाबले को हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान की टीम 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। राजस्थान रॉयल्स के बाद 10वें नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। जिन्होंने भी 12 मैचों में 3 जीत हासिल की है।